https://www.instagram.com/p/CmvIpuShv-6/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
-
दूर से तो मैं ज़रा 'मगरूर' सा लगता हूँ...!!
मेरी मगरू... read more
राखी के पावन पर्व की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं ...
अधूरे हैं कुछ लोगो के लिए इतने पावन पर्व, जिनके या तो भाई नहीं या बहन नही, करे भी किसका इंतेज़ार😔
-
चल ये भी खबर फैला दे शहर में,
उसके जैसा यार नही इस जहां में।-
कहाँ होता हैं सौदा , बता दे मुझे कोई,
मैं कुछ गिरवी रख ,नींद ख़रीद लाऊँ,
-
गहरी काली रातों के पीछे छुपी हैं उजली सुबह,
उस सहर तक जिंदगी -ए- सफर जारी रहेगा क्या.
बेअन्दाज परिंदा हूं तेरे जहां का मै,
मुझ तक बफा का सफर जारी रहेगा क्या.
खैरियत पूछकर ही तसल्ली में हैं अब तो,
वैसे कयामत तक इश्के सफर जारी रहेगा ,-
जिंदगी जुस्तजू की इक कहानी है,
यहां जो गले मिले यार थोड़ी हैं-
फ़ासलों ने बड़ा रख्खी हैं उलझनें सबकी
वरना सब मुसाफ़िर एक ही मंज़िल के हैं।-
हज़ारो ख्वाईशें दफन करके,
इक ख्वाईश पालना पड़ता हैं,
जिंदगी तुझे जीने में हमें,
क्या क्या गुजारना पड़ता हैं-