पैसों के भूखे लोग किसी के भी हो जाते हैं, जिस्म तक बिछा देते हैं,
भले वो मर्द शादी शुदा क्यों न हों, 3 बच्चो का बाप ही क्यों न हो।।-
तुझे सहारा मिले बस बिस्तर पे, किसी का कांधा किसी की गोद न मिले।
तु अस्पताल पे अस्पताल बदलती रहे, तेरे भीतर कोई रोग न मिले।
तेरी ज़ुल्फे सब सवारें पर, कोई ज़िंदगी सवार न सकें।
तेरी अदाओं पर मर जाएँ सब, तेरी नज़र कोई उतार न सकें।
कायदे से रुलाये तुझे, आँसू पोछने को रुमाल दे, तू जिस जिस को करे कोशिश कुछ बताने की तेरी बातें हंसी मे टाल दे।
तु जिसके भी दिल में आने की करे कोशिश, तेरा हाथ पकड़ कर बाहर निकाल दे।
तूने जैसा किया था मेरे साथ, तेरा कर वैसा हाल दे।।-
वो अफसाना जिसे अंजाम तक पहुँचाना न हो मुम्किन ,
उसे एक खूबसूरत मोड़ देकर छोड़ दिया जाता है।।-
वो ग़लती आज भी हमारी बताती है,खुद को वो बेचारी बताती हैं।
औरो के माँस खाने से भी नफ़रत थी जिसे,वो पूरा इंसान खां कर भी खुदको संस्कारी बताती हैं।।-
झूठी मोहब्बत,मीठी बातें,साथ रहने की कसमें और हम्बिस्तर ।
इंसान क्या कुछ करता है सिर्फ वक़्त गुज़ारने के लिए।।-
पहले लोग मर जाते थे और रूह भटकति रहती थी।
अब रूह मर जाती है और लोग भटकते रहते हैं।।-
मैने कहा मिलो तो मिला दुःख हुआ मुझेे,मैंने भी मिल के मुह पे कहा दुःख हुआ मुझे।
और मैं चाहता था मुझसे बिछड़ के खुश रहे वो,लेकिन जब वो खुश हुआ दुःख हुआ मुझे ।।-
"sometimes you have to stop making
efforts and relax let the ship sink"-
And the fact is:
पसंदीदा औरत से जहाँ तुम्हें सहारे की ज़रूरत होंगी,
वहा वो तुम्हें ठोकर देगी।।-