LOST SOUL   (Neel ✍)
16 Followers · 3 Following

Joined 14 March 2018


Joined 14 March 2018
20 MAY AT 15:26

पैसों के भूखे लोग किसी के भी हो जाते हैं, जिस्म तक बिछा देते हैं,

भले वो मर्द शादी शुदा क्यों न हों, 3 बच्चो का बाप ही क्यों न हो।।

-


11 MAY AT 3:06

तुझे सहारा मिले बस बिस्तर पे, किसी का कांधा किसी की गोद न मिले।
तु अस्पताल पे अस्पताल बदलती रहे, तेरे भीतर कोई रोग न मिले।
तेरी ज़ुल्फे सब सवारें पर, कोई ज़िंदगी सवार न सकें।
तेरी अदाओं पर मर जाएँ सब, तेरी नज़र कोई उतार न सकें।
कायदे से रुलाये तुझे, आँसू पोछने को रुमाल दे, तू जिस जिस को करे कोशिश कुछ बताने की तेरी बातें हंसी मे टाल दे।
तु जिसके भी दिल में आने की करे कोशिश, तेरा हाथ पकड़ कर बाहर निकाल दे।
तूने जैसा किया था मेरे साथ, तेरा कर वैसा हाल दे।।

-


20 FEB AT 21:31

वो अफसाना जिसे अंजाम तक पहुँचाना न हो मुम्किन ,

उसे एक खूबसूरत मोड़ देकर छोड़ दिया जाता है।।

-


19 FEB AT 3:34

वो ग़लती आज भी हमारी बताती है,खुद को वो बेचारी बताती हैं।

औरो के माँस खाने से भी नफ़रत थी जिसे,वो पूरा इंसान खां कर भी खुदको संस्कारी बताती हैं।।

-


14 FEB AT 22:21

प्रेम से भी कठिन का है?

जो प्राप्त है उसे बचाना.....

-


11 JAN AT 23:22

झूठी मोहब्बत,मीठी बातें,साथ रहने की कसमें और हम्बिस्तर ।

इंसान क्या कुछ करता है सिर्फ वक़्त गुज़ारने के लिए।।

-


8 JAN AT 15:22

पहले लोग मर जाते थे और रूह भटकति रहती थी।

अब रूह मर जाती है और लोग भटकते रहते हैं।।

-


7 JAN AT 21:55

मैने कहा मिलो तो मिला दुःख हुआ मुझेे,मैंने भी मिल के मुह पे कहा दुःख हुआ मुझे।

और मैं चाहता था मुझसे बिछड़ के खुश रहे वो,लेकिन जब वो खुश हुआ दुःख हुआ मुझे ।।

-


21 OCT 2024 AT 18:56

"sometimes you have to stop making

efforts and relax let the ship sink"

-


21 OCT 2024 AT 16:08

And the fact is:


पसंदीदा औरत से जहाँ तुम्हें सहारे की ज़रूरत होंगी,

वहा वो तुम्हें ठोकर देगी।।

-


Fetching LOST SOUL Quotes