आग लगायेगा किसी के घर में
तो स्वयं भी लपटो में जल जायेगा
जहर जो घोलेगा दूसरों के जीवन में
विषैला तू खुद बन जायेगा
नींद हराम करेगा जो किसी की
सुख चैन तू भी न पायेगा
ये जीवन कर्मो का फेर हैं बंदे
जो देगा दुनियाँ को
वो लौट कर वापस आयेगा- lost_soul
10 AUG 2019 AT 23:12