आज की खुशी संभाल के रख ली है
मैने इक डिबिया में...!!
जब तुम मिलोगी तो मिल बैठ बांट लेंगे आपस में..!!
-
अगर फिक्र करना गुनाह है
साहब तो
आज से हम बेफिक्रे ही सही
🙂🙂🙂
But
One day you will miss my stupid face nd my care...🙂🙂-
जिंदगी में आपको बस स्टॉप तक छोड़ने वाले बहुत मिलेंगे...!!
लेकिन
पहुंच कर कॉल या मैसेज कर देना कहने वाले बहुत कम मिलेंगे..!!
🙂🙂🙂-
मेरा कत्ल हो जाए तुझे बस उसी रूप में देखना है....!!
आज ईद है
मेरे चांद को छत पर सूट में देखना है...!!-
कितना हसीन है ये नजारा
चांद के पास है आज उसका तारा...!!
मेरी भी ख्वाहिश है तू साथ हो
और रहे ऐसा रिश्ता हमारा...!!
🥰🥰-
वक्त वक्त की बात है
साहेब
जो जगह कभी उनके दिलों में हुआ करती थी
आज तस्वीरों में भी नहीं...🙂🙂-
बात ये है की अब मुझे फर्क पड़ता है
लेकिन
जब मुझे फर्क पड़ना बंद हो जाएगा
तब उसे फर्क पड़ेगा
की
उसे पहले इतना फर्क पड़ता था
अब उसे फर्क क्यों नहीं पड़ता....🙂🙂-
मनया के बहुते अमीर नहीं
पर
जिहड़ा दिल तो अपना मन लवे
उह दे गम खरीदन दी हैसियत रखदे हां....!!-
तू पारा(Hg) संसंजक बल प्रधान प्रिय
और
मैं ठहरा दुर्लब आसंजक बल लिए कांच प्रिय..😐😐
जो चाह के भी इक नहीं हो सकते...😕-