Loki Saini Haryanvi   (~Loki~)
26 Followers · 25 Following

read more
Joined 24 April 2018


read more
Joined 24 April 2018
10 DEC 2022 AT 7:51

जिसने अपने कंधे पर बिठाकर दुनिया दिखाई हो

उस बाप को आँख दिखाना नहीं

जो तुम्हारी उम्र से नौ महीने ज्यादा तुम्हें जानती है

बीवी आने के बाद उस माँ को भूल जाना नहीं

-


18 OCT 2021 AT 20:12

खुशबू, गुलाब, काँटे, तोहफ़े, इज़हार
आँसू, ग़म, तन्हाई, उदासी, प्यार

-


24 JAN 2021 AT 15:25

तेरी चौखट पे नहीं ला सकते बारात मग़र
तेरी गली से जनाज़ा तो उठाया जा सकता है
माना क़ाबिल नहीं हम तेरे दीदार के लेकिन
मरते हुए को एक दफ़ा चेहरा तो दिखाया जा सकता है

-


17 SEP 2020 AT 2:10

मुझे देखना है तेरे शौहर का हाथ
वो कौन सी लकीरें है जो मेरे हाथ में नहीं
उसने बिन चाहे ही आसानी से पा लिया तुझको
मैंने बरसों चाहा तुझे फिर भी तू मेरे साथ में नहीं

-


5 SEP 2020 AT 17:47

रास्ते खुद-ब-खुद नहीं बनते, बनाने पड़ते है
नोट दरख्तों पर नहीं लगते, कमाने पड़ते है

-


29 AUG 2020 AT 20:33

कुछ इस तरह से कर रहा है आदमी प्रकृति को ख़राब
वो दिन दूर नहीं जब दरख्तों पर लगेंगी शराब

-


12 AUG 2020 AT 11:41

ज़िस्म के दरिया को पार करके मैं उसके दिल के किनारे पहुँचता तो क्या पहुँचता
सो फ़कत मैंने ये किया मैं उम्र भर खड़ा दरिया के सूखने का इंतज़ार करता रहा

-


12 AUG 2020 AT 11:38

मुझे मालूम था मेरा हर एक तीर अभेद था
जंग हुई तो पता चला मेरे तरकश में ही छेद था

-


7 AUG 2020 AT 20:09

तुम कमियाँ ढूँढ़ते रह जाओगे ऐ-दोस्त
हमारी खूबियाँ बार-बार तुम्हारे जहन में आती रहेगी

-


31 JUL 2020 AT 8:33

होश में आ होश ना खो
तुझे जीतनी है दुनिया जोश ना खो
करना है नशा तो संगीत का कर
यूँ दो-चार जाम पीकर मदहोश ना हो

-


Fetching Loki Saini Haryanvi Quotes