तुम मिले तो खुशियों का खजाना मिल गया
जीते जी हमें तो सजने संवारने का मौका मिल गया।
जय श्री श्याम-
ग़लती से वो ग़फ़लत रहे की हमें गिराकर वो खड़े रह जाएंगे
हमें मालूम था की वो ही अपनी कमियां हमें बता जाएंगे।-
मेरे इश्क़ का इज़हार स्वीकार हुआ
ईद के चांद का दीदार हुआ
सलामत रहे तुम्हारा और मेरा साथ
ख़ुदा की अदालत का भी ये है फ़ैसला
जो पूरी क़यामत को स्वीकार हुआ।-
तुम्हारे इश्क़ का इज़हार स्वीकार हुआ
ईद के चांद का दीदार हुआ
सलामत रहे तुम्हारा और मेरा साथ
ख़ुदा की अदालत का भी ये है फ़ैसला
जो पूरी क़यामत को स्वीकार हुआ।-
नवबर्ष संग आया माँ की भक्ति का त्योहार
हम सभी पर हो मां के आशीर्वाद की बौछार।-
पिया के सपने पिया ही जाने
इसीलिए दो दिल एक जान कहलाते
वक्त कितना भी बुरा हो मुस्कुरा के बिताते
क्योंकि दोनों एक दूसरे के सहारे बन जाते
ना नींद आती है ना ही ख़्वाब आते हैं
जब तक पिया का दीदार ना हो जीते जी मर जाते हैं
पिया के सपने पिया ही जाने
हमारे सपनों में तो पिया ही आते।-
छुप छुप के मिलने का अपना ही मज़ा हैं
इश्क़ के इम्तिहान में बस यही एक सजा हैं।-
नाराज़ हूं नाराज़ रहूंगा
एक बार मुस्कुरा दो दाइम ना रहूंगा।-
-आंखों में तेरी तस्वीर-
आंखों में तेरी तस्वीर बसा कर हमारी तासीर बदल गई है
नफ़रती लहजा हमारा इश्क़ के फिज़ा में ढल गई है
हंसने मुस्कुराने की आदत नहीं थी हमको !
तुम्हारी चाहत तुम्हारी तस्वीर में उसे आदत को बदल डाला!!
नज़रदोष था मुझको तुम्हारी तस्वीर ने उसे दोष से मुक्त कर डाला मुझको!
तुम्हारी प्यार भरी नजरों ने मोहब्बत युक्त कर डाला मुझको!!
तुम ही बताओ तुम्हारी तस्वीर के इतने जलवे हैं तुम्हें छूकर मेरा क्या हाल होगा !
मुझे मालूम है मुझे किसी और चाहत का इंतजार ना होगा!!
तुम्हारी तस्वीर देख मेरी आंखों की नमी बढ़ जाती है !
तुम्हें पाकर ख़ुदा की इबादत पूरी हो जाती है!!-