अगर खामोशी की कोई आवाज़ होती तो सबसे ज़्यादा शोर हमारा होता।
-
Lokesh Jain
(दास्तां-e-Diary)
26 Followers · 21 Following
Writing what I am observing.
Joined 7 January 2018
14 JAN 2021 AT 1:02
कभी फुर्सत में करेंगे चाय पर मुलाक़ात,
अभी मशगूल हूं अपनी कहानी बनाने में ।-
23 DEC 2020 AT 23:02
खुश हूं कि किरदार मेरी कहानी में लौट आया है,
डर है कि वो कहानी लौट के ना आए।-
3 SEP 2020 AT 23:33
The "Kun Faya Kun" song can give you power to face the lowest phase of your life.
-
14 JUN 2019 AT 23:49
वो गुज़रे करीब से तो मुलाक़ात हो गई ,
आंखों से आंखे मिली तो एक बात हो गई।-
23 APR 2019 AT 15:37
हम अपने शब्दो में तुम्हे बयां करते रहे
लोग तुम्हारे बारे में हमसे पूछते रहे,
जिसे हम चाहते है
जिसे हम लिखते है
वही हमसे ये सवाल करते रहे
कि आखिर कौन है वो।
-