Lokesh 452   (Shadow)
19 Followers 0 Following

It's the journey that matters not the destination.
Joined 21 August 2019


It's the journey that matters not the destination.
Joined 21 August 2019
7 OCT 2024 AT 6:56

मैं भी हुआ करता था वकील इश्क़ वालों का कभी,
नज़रें तुमसे क्या मिली आज ख़ुद कटघरे में हूँ.....

-


8 APR 2021 AT 8:09

-


30 MAR 2021 AT 7:09

जिसको जितनी ज़रूरत थी उतना मेरे साथ चला ,
मैं लेके चला था काफ़िला शाम होते अकेला मिला.....

-


3 FEB 2021 AT 10:08

वक्त आने दो, मिलने के लिए क्या देखने के लिए भी तरस जाओगे.....

-


2 FEB 2021 AT 18:29

एक minute में ज़िन्दगी नहीं बदलती पर , एक minute सोच कर किया फैसला पूरी ज़िन्दगी बदल देता है.....

-


22 JAN 2021 AT 14:20

मुझे मनाओ मत , मेरी बात समझो
मैं नाराज़ नहीं , परेशान हूं इन दिनों.....

-


20 JAN 2021 AT 11:50

तुम कड़वे नीम के जैसी हो , मैं मीठा शक्कर-पारा हूं ,
तुम बाल नोचती हेजलवुड , मैं शान से खड़ा पुजारा हूं ,
जब जीत नहीं पाती हो तुम तुम फिर औकात में आती हो ,
फिर शांत रहाणे से कवर ड्राइव पर जमकर चौक का खाती हो ,
मैं घायल टीम इंडिया और तुम हो घमंड वो गाबा का ,
वो क्या हारे जिस पर आशीष हो काशी वाले बाबा का ,
तुम टिम पेन की धमकी और मैं अश्विन का विश्वास प्रिये ,
तुम 36 पर ऑल आउट हो , मैं लिए जीत की आस प्रिये ,
तुम मिचेल स्टार्क की बाउंसर हो , मैं ऋषभ पंत सा कूल प्रिये ,
तुम जितनी बार पटकती हो , मैं फिर लौटकर आता हूं ,
तभी तो टेस्ट चैंपियनशिप में नंबर वन हो जाता हूं ,
हमें पोस्टर बॉय नहीं बनना , अब करो एफर्ट की बात प्रिये ,
है यंग भले ही इंडिया , पर हिम्मत है फौलाद प्रिये.......

-


19 JAN 2021 AT 23:07

कोई हमसा मिले तो बताना, हम खुद आएंगे उसे सलाम करने.....

-


18 JAN 2021 AT 21:28

अब क्या लिखूं अपने बारे में ,
दिल उनके पास है और जान मां में बसती है.....❤️

-


17 JAN 2021 AT 17:49

कोई चाहिए जो कहे...
तुम कामयाब तो हो जाओ , रिश्ता मैं खुद ले कर आऊँगी.....

-


Fetching Lokesh 452 Quotes