हर डर दूर चला जाता है मुझसे पहरे पर तेरे
साथ तेरा मुस्कुराहट लाता है चेहरे पर मेरे-
तेरी नजरें हमें बेसबर कर गई
जाने कैसा ये हमपे असर कर गई,
खुद हम भी हमी को ना पहचानते
बरसो बाद सही कुछ मेहर कर गई,
जादू कुछ तो हमपे हुआ है सनम
तेरी लगन लग गई तेरी लगन लग गई
❤Missing you❤-
दूर खड़ा जो हँस रहा विमुख हो ताने कस रहा
ठहर जा कुछ देर बस तु जानता हूँ आँख में खट रहा
मंजिल की ओर बढ़ता निरंतर लक्ष्य पाने को
मैं बेसब्र हूँ
मैं वज्र हूँ मैं वज्र हूँ मैं वज्र हूँ मैं वज्र हूँ-
चलना नहीं आया मुझे ना रंग ये भाया मुझे
डगमग से मेरे पांव है पर भय का ना साया मुझे
अब देख मेरी रफ्तार को नटराज का
मैं नृत्य हूँ
मैं वज्र हूँ मैं वज्र हूँ मैं वज्र हूँ मैं वज्र हूँ-
चाहा था कभी जिसे जान से निकाला मैंने ध्यान से
उसके व्यर्थ सारे अश्रु है हारी मेरे स्वाभिमान से
हर घड़ी दर्द देगा तुझे अमिट सा
मैं मर्ज हूँ
मैं वज्र हूँ मैं वज्र हूँ मैं वज्र हूँ मैं वज्र हूँ-
अपने-पराये कुछ नहीं पड़ता नहीं मैं माया मोह में
प्रयत्न करलो कितना भी तुम पड़ता नहीं मैं बंदिशों में
जान लो मुझको अभी तुम थमता नहीं
मैं वक्त हूँ
मैं वज्र हूँ मैं वज्र हूँ मैं वज्र हूँ मैं वज्र हूँ-
मूढ़ता लज्जित होती जहाँ बेमतलब की कोई बात नहीं
थाम लो गर साथ मेरा दे सकता कोई मात नहीं
अहंकार से जो है परे विद्वान का
मैं तर्क हूँ
मैं वज्र हूँ मैं वज्र हूँ मैं वज्र हूँ मैं वज्र हूँ-
वो जो मुझसे दूर है चिंताओं में मेरी चूर है
कठोर पत्थर से कडा पर भावना से भरपूर मैं
अटूट से मुझसे बंधे रिश्तों का
मैं गर्व हूँ
मैं वज्र हूँ मैं वज्र हूँ मैं वज्र हूँ मैं वज्र हूँ
-
बंजर पड़ी इस भूमि पर, मैं उगा एक बीज हूँ
उदय होता सूर्य मैं, ना समझो मैं नाचीज हूँ
दिन रात जो बढ़ता रहता तुमपर मैं लगा एक कर्ज हूँ
मैं वज्र हूँ मैं वज्र हूँ मैं वज्र हूँ मैं वज्र हूँ।-