Lokendra Singh Rathore   (Shade_of_devil)
509 Followers · 423 Following

Follow me on Instagram
User name - _loksa_bjs_456_
Joined 13 August 2020


Follow me on Instagram
User name - _loksa_bjs_456_
Joined 13 August 2020
12 AUG 2021 AT 21:43

अजब का ये नमूना है
गजब का हैं इसका अंदाज
जब आ जाए ये अपनी पे
तो लगा दे सबकी वॉट ।

-


11 AUG 2021 AT 22:06

पराई होकर भी जो अपनापन जताएं
हसीं खुशी हर सितम को जेल जाएं ।
कोई गम ना हो उसकी जिंदगी में अब
बस यही दुआ है खुदा तुमसे अब ।।

-


10 APR 2021 AT 15:40

ना गम की रात है,
ना खुशी का साथ है ।
ये दुनिया बेदर्द है सनम,
और हम बेदर्दी के साथ है ।।

-


18 JAN 2021 AT 0:11

कुछ अनकही बातें दिल की
होटों तक आकर भी थम सी जाती हैं
इस दर्द भरे दिल की गुहार
लबों पे आकर कहीं खो सी जाती हैं
इश्क की तनहाइयों में हम
कुछ इस कदर खो से जाते हैं
हकीकत का तो अंदाजा नहीं पर
हर ख्वाब में मेरे तुम चली आती हो
यादों को अपनी अब समेटना चाहता हूं
वो अनकही बातें अब तुमसे कहना चाहता हूं
न जाने तुम लौटकर कब वापस आओगी
न जाने मेरी ये कहानी कब सुन पाओगी
बस एक दुआ करता हूं खुदा से
मेरी मौत के बाद भी वो लौटकर आए तो
ये अनकही बातें उन्हें जरूर सुनाना
ये अनकही बातें उन्हें जरूर सुनाना

-


22 DEC 2020 AT 20:09

मजाक को हमारे वो समझ नहीं पाते हैं
हर छोटी बात पर हमसे वो रूठ जाते हैं
शायद हमसे झूट बोलकर वो
किसी और से दिल लगाते हैं

-


21 DEC 2020 AT 1:20

ऐ खुदा जालिम तो तू भी बेहत है
वो अरमान दिल में जगाकर हमेशा
अपनी खुदगर्जी में तोड़ जाते हैं और
हमें युही अपनी राहों में छोड़ चले आते हैं

-


20 DEC 2020 AT 0:32

याद तो उसकी बोहत आती हैं
पर दिल को अपने टोक देते हैं
वो बेवफ़ा नहीं थीं यही सोचकर
आसुओं को अपने रोक लेते हैं

-


21 NOV 2020 AT 19:49

कदरदान आपके हुस्न के बेहत होंगे,
हम उनकी गिनती में नहीं आना चाहते ।
भूले तो आप बेहत से लोगो को होंगे,
पर हम उनमें शामिल नहीं होना चाहते ।

-


21 OCT 2020 AT 8:37

जो कहता है नशा सिर्फ शराब में है,
उन्हें अपनी आंखो का दीदार करा दीजिए,
हम भी न जाने कब से कतार में खड़े है,
कभी हमें भी जवाब दे दिया कीजिए ।

-


20 OCT 2020 AT 8:44

आज एक सवाल पूछता हूं जवाब जरूर देना
क्या कभी आपने खुद का जनाजा उठाया है
क्या मतलब है इस बेदर्द दुनिया में रहने का
जिसने जिंदा रहते हमें ये एहसास कराया है

-


Fetching Lokendra Singh Rathore Quotes