अजब का ये नमूना है
गजब का हैं इसका अंदाज
जब आ जाए ये अपनी पे
तो लगा दे सबकी वॉट ।
-
User name - _loksa_bjs_456_
पराई होकर भी जो अपनापन जताएं
हसीं खुशी हर सितम को जेल जाएं ।
कोई गम ना हो उसकी जिंदगी में अब
बस यही दुआ है खुदा तुमसे अब ।।
-
ना गम की रात है,
ना खुशी का साथ है ।
ये दुनिया बेदर्द है सनम,
और हम बेदर्दी के साथ है ।।-
कुछ अनकही बातें दिल की
होटों तक आकर भी थम सी जाती हैं
इस दर्द भरे दिल की गुहार
लबों पे आकर कहीं खो सी जाती हैं
इश्क की तनहाइयों में हम
कुछ इस कदर खो से जाते हैं
हकीकत का तो अंदाजा नहीं पर
हर ख्वाब में मेरे तुम चली आती हो
यादों को अपनी अब समेटना चाहता हूं
वो अनकही बातें अब तुमसे कहना चाहता हूं
न जाने तुम लौटकर कब वापस आओगी
न जाने मेरी ये कहानी कब सुन पाओगी
बस एक दुआ करता हूं खुदा से
मेरी मौत के बाद भी वो लौटकर आए तो
ये अनकही बातें उन्हें जरूर सुनाना
ये अनकही बातें उन्हें जरूर सुनाना-
मजाक को हमारे वो समझ नहीं पाते हैं
हर छोटी बात पर हमसे वो रूठ जाते हैं
शायद हमसे झूट बोलकर वो
किसी और से दिल लगाते हैं-
ऐ खुदा जालिम तो तू भी बेहत है
वो अरमान दिल में जगाकर हमेशा
अपनी खुदगर्जी में तोड़ जाते हैं और
हमें युही अपनी राहों में छोड़ चले आते हैं-
याद तो उसकी बोहत आती हैं
पर दिल को अपने टोक देते हैं
वो बेवफ़ा नहीं थीं यही सोचकर
आसुओं को अपने रोक लेते हैं-
कदरदान आपके हुस्न के बेहत होंगे,
हम उनकी गिनती में नहीं आना चाहते ।
भूले तो आप बेहत से लोगो को होंगे,
पर हम उनमें शामिल नहीं होना चाहते ।-
जो कहता है नशा सिर्फ शराब में है,
उन्हें अपनी आंखो का दीदार करा दीजिए,
हम भी न जाने कब से कतार में खड़े है,
कभी हमें भी जवाब दे दिया कीजिए ।-
आज एक सवाल पूछता हूं जवाब जरूर देना
क्या कभी आपने खुद का जनाजा उठाया है
क्या मतलब है इस बेदर्द दुनिया में रहने का
जिसने जिंदा रहते हमें ये एहसास कराया है-