थे पिंजड़ों में कैद वो सब पत्थर थे
हमारी आंखों में जो टूटे वो सब घर थे-
Logan N
(Lôkí)
3.0k Followers · 1.9k Following
"Don't Try"
Joined 15 January 2017
5 FEB 2022 AT 0:32
What possibly can be the most beautiful thing in a human life?
Definitely, it's the fragments of his utmost struggle for existence in the path of life!!!-
4 FEB 2022 AT 10:01
"I would never be able to love anyone in this shattering world
except my own Sadness."-
7 AUG 2021 AT 21:10
अकेलेपन की दहलीज पर बैठी हुई मेरी उदासी, आपकी नम आंखों की सरहद पर बैठकर हम दोनों के आंसुओ को समझने की कोशिश कर रही है।
-
19 DEC 2020 AT 14:14
मैं खुद टुकड़ों में बिखरा हुआ हूं
तुम्हे क्यूं समझने का दावा करूं
मैं तो सब कुछ ही तोड़ता जा रहा
मैं हक से क्यूं कोई वादा करूं-
14 SEP 2020 AT 1:08
अतीत में कुछ धर्म हैं
धर्म में कुछ लोग हैं
लोगों में वैमनस्य है
वैमनस्य में कई युद्ध हैं
शायद युद्ध में हमारा ईश्वर है....-
7 JUN 2020 AT 0:56
मेरे अपने मेरी फितरत से रूठ जाएं
कि हवाएं अब नफरत से टूट जाएं
हर एक हिस्सा बिखर जाए सहरा में
तुझे देखूं और आंसू आंखों से छूट जाएं-