Lochan Mishra   (LOCHAN MISHRA)
321 Followers · 348 Following

Joined 28 October 2018


Joined 28 October 2018
12 AUG AT 17:20

मुझको ना रोकिए , ना ये नज़राने दीजिये
मेरा सफर अलग है , मुझे जाने दीजिए

ज्यादा से ज्यादा होगा ये के हार जाऊंगा
किस्मत तो मुझे अपनी आजमाने दीजिये


✍🏻स्वयं श्रीवास्तव

-


6 AUG AT 22:34

मैं पिता का लिखावट हूँ,
मैं सदैव उनके ही नाम से जाना जाऊंगा,
दौलत चाहे कितनी भी कमा लूं ,
उनके जैसा नाम नहीं कमा पाऊंगा ।

-


29 MAY AT 6:52

धूल ओढ ले आईना जो,
मेरी आँखे पहन लेना ।
कांधे पर सर रख खुद के,
सारी ख्वाहिशें बोल देना।

वीराने से उठ कर देखा जब,
कोयल से आहट सुनी थी।
वो पुकारती रही तुम्हारा नाम,
और मैंने राहत सुनी थी।

-


22 MAY AT 2:07

नींद लेने से पहले न जाने कितने सपने देखते है हम,
उनमें थोड़ी सी होती है खुशियां थोड़े से होते गम...
उन सपनों की तो जाने कितनी ऊची होती है उड़ान,
पर अफ़सोस उन सपनों को जिंदगी मिलती है बहुत कम..!!

-


8 JAN AT 16:56

काजल लगाया करो आंखों में,
वह नजर से बचाएगा तुम्हें..
वही काजल आंखों को और भी खूबसूरत बनाएगा तुम्हें ..
तुम बस कोशिश करो इस जिंदगी में कुछ भी,
तारा खुद आसमान से टूट के बताया तुम्हें...

-


5 DEC 2024 AT 23:47

मैं बात कम लोगो से करता हूं....
पर जिससे करते हैं दिल से करते हैं,
किसी के साथ timepass नहीं करते...।।

-


27 NOV 2024 AT 7:08

मुझे परखना हो तो मेरे पास चले आना,
यहाँ वाहा की खबर तुम्हें गुमराह कर सकती है।

-


9 NOV 2024 AT 23:18

अगर आपको अपना काम आता है ना ,

तो आपको बिल्कुल किसी चीज की चिंता नहीं करनी है।

क्योंकि उसके बाद सिर्फ वक्त की बात है

लोग यातो आज आपको पहचानेंगे या कल पहचानेंगे या तो परसों पहचानेंगे।

पहचानेंगे जरूर 🫵🏻✊🏻👍🏻

-


29 SEP 2024 AT 23:23

मेरे मौन के पीछे ...बड़े बुजुर्गो के कहे शब्द है,
जिस दिन मौन टूटेगा... महाभारत होना निश्चित है।

-


28 SEP 2024 AT 20:31

" मेहनत पापा से सीखिए और संस्कार मां से,
बाकी सब दुनिया सिखा देंगी।"

-


Fetching Lochan Mishra Quotes