काजल लगाया करो आंखों में,
वह नजर से बचाएगा तुम्हें..
वही काजल आंखों को और भी खूबसूरत बनाएगा तुम्हें ..
तुम बस कोशिश करो इस जिंदगी में कुछ भी,
तारा खुद आसमान से टूट के बताया तुम्हें...-
मैं बात कम लोगो से करता हूं....
पर जिससे करते हैं दिल से करते हैं,
किसी के साथ timepass नहीं करते...।।-
मुझे परखना हो तो मेरे पास चले आना,
यहाँ वाहा की खबर तुम्हें गुमराह कर सकती है।-
अगर आपको अपना काम आता है ना ,
तो आपको बिल्कुल किसी चीज की चिंता नहीं करनी है।
क्योंकि उसके बाद सिर्फ वक्त की बात है
लोग यातो आज आपको पहचानेंगे या कल पहचानेंगे या तो परसों पहचानेंगे।
पहचानेंगे जरूर 🫵🏻✊🏻👍🏻-
मेरे मौन के पीछे ...बड़े बुजुर्गो के कहे शब्द है,
जिस दिन मौन टूटेगा... महाभारत होना निश्चित है।-
" मेहनत पापा से सीखिए और संस्कार मां से,
बाकी सब दुनिया सिखा देंगी।"
-
चेहरा हमेशा हंसता हुआ
मिलेगा तुम्हें मेरा,
अगर हाल पूछना हो तो कभी
अकेले मैं मिलना..!!😔
-
समझ नहीं आता किसको क्या कहें ,
ज़िन्दगी को किताब कहें या किताबों को ज़िन्दगी कह दें-
किसी को नफरत है मुझसे और
कोई प्यार कर बैठा है,
किसी को यकीन नहीं मेरा और
कोई ऐतबार कर बैठा है।
कितनी अजीब है ना ये दुनिया...
कोई मिलना नहीं चाहता मुझसे
और कोई इंतजार करने बैठा है।-
तमन्नाओं के शहर में मेरा "प्यारा दिल" है,
गर सुकून मिलता रहे राहों में,
और मिले मेरे "ख्वाहिशों की कीमत" तो,
इस जिंदगी में उनकी औकात दिखा दूं ,
उनके खुद की ही आईने में...।-