सबकी जिंदगी में बना रहे
राधेश्याम सा प्यार
कभी कोई न झगड़ा हो
सुखी हो सबका संसार-
मैं बस सीखने की कोशिश में लिख रहा हूँ
गर तुम्हे अच्छा लगे तो उत्साह ज... read more
यारो अब दिल नहीं
दिमाग काम करता है
रिश्ते नाते जा रहे भाड़ में
बस ख्वाब काम करता है
नामवालों का तो यूं ही नाम है
आजकल गुमनाम काम करता है-
रात की बातें, जरूरी नहीं कि मीठी ही हो।
कभी देख लेना तुम
किसी हस्पताल में रोगी और उनके परिजनों को
फिर तुम्हे समझ आ जायेगा।-
जैसा भी है, यारो ये मेरा दिल है
पत्थर कहो या तुम कहो गुलाब
सब गलतियां इंसान की ही होती है
मैने तो नहीं सुना शराब को खराब-
बाहर ना निकला करो तुम
क्योंकि
हमारी हिम्मत नहीं
इस तपती गर्मी में बाहर निकलने की
गर तुम्हे चक्कर आ गया तो
कौन ले जाएगा हस्पताल
दूसरी बात
दवाइयों की गर्मी से
तुम्हारे मुंह पर हो सकते हैं पिंपल
तुम्हारा काम बढ़ जाएगा
कभी लगाओगी बर्फ, कभी कोई लोशन-
मुड़ मुड़कर
मुझे क्यों देख रही है पागल
कहीं दीवार से टकरा गई
हमारा कुछ ना बिगड़ेगा
तुम्हारा सिर फूट जाएगा
क्योंकि हम इतने ही है क्यूट
देखने वाले का सिर जाता है फूट-
एक तो शादी की सालगिरह
ऊपर से रविवार आया है
आज तो सुबह और शाम का
साहब ने खाना बनाया है
पंखुड़ी जी ने दिनभर
आराम से ऑर्डर चलाया है
थक हारकर जब साहब आए
शॉपिंग ऐप खुलवाया है
जो रखी पंखुड़ी जी ने बचत बचाकर
उसी से पिज्जा और केक मंगवाया है
इस तरह सर और पंखुड़ी जी की जिंदगी में
ये सुनहरा मौका फिर से आया है
शादी की सालगिरह की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
🥝🧁🍦🎇🍕🍰🍉🍫🍫🎊🎉🎂🎂-