ललित बूमरा   (ललित बूमरा "लवली")
1.8k Followers · 195 Following

read more
Joined 23 April 2018


read more
Joined 23 April 2018

सबकी जिंदगी में बना रहे
राधेश्याम सा प्यार
कभी कोई न झगड़ा हो
सुखी हो सबका संसार

-



यारो अब दिल नहीं
दिमाग काम करता है

रिश्ते नाते जा रहे भाड़ में
बस ख्वाब काम करता है

नामवालों का तो यूं ही नाम है
आजकल गुमनाम काम करता है

-



रात की बातें, जरूरी नहीं कि मीठी ही हो।
कभी देख लेना तुम
किसी हस्पताल में रोगी और उनके परिजनों को
फिर तुम्हे समझ आ जायेगा।

-



जैसा भी है, यारो ये मेरा दिल है
पत्थर कहो या तुम कहो गुलाब
सब गलतियां इंसान की ही होती है
मैने तो नहीं सुना शराब को खराब

-



समझो नाकाम ही गुजरी
ना उनके पास, ना मेरे पास वक्त
घड़ी बेलगाम सी गुजरी

-



दरिया शांत है
शायद
तूफान आने वाला है

-



बाहर ना निकला करो तुम
क्योंकि
हमारी हिम्मत नहीं
इस तपती गर्मी में बाहर निकलने की
गर तुम्हे चक्कर आ गया तो
कौन ले जाएगा हस्पताल
दूसरी बात
दवाइयों की गर्मी से
तुम्हारे मुंह पर हो सकते हैं पिंपल
तुम्हारा काम बढ़ जाएगा
कभी लगाओगी बर्फ, कभी कोई लोशन

-



मुड़ मुड़कर
मुझे क्यों देख रही है पागल
कहीं दीवार से टकरा गई
हमारा कुछ ना बिगड़ेगा
तुम्हारा सिर फूट जाएगा
क्योंकि हम इतने ही है क्यूट
देखने वाले का सिर जाता है फूट

-



वो कशिश ही क्या, जिसमें बेताबी ना हो

-



एक तो शादी की सालगिरह
ऊपर से रविवार आया है

आज तो सुबह और शाम का
साहब ने खाना बनाया है

पंखुड़ी जी ने दिनभर
आराम से ऑर्डर चलाया है

थक हारकर जब साहब आए
शॉपिंग ऐप खुलवाया है

जो रखी पंखुड़ी जी ने बचत बचाकर
उसी से पिज्जा और केक मंगवाया है

इस तरह सर और पंखुड़ी जी की जिंदगी में
ये सुनहरा मौका फिर से आया है

शादी की सालगिरह की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
🥝🧁🍦🎇🍕🍰🍉🍫🍫🎊🎉🎂🎂

-


Fetching ललित बूमरा Quotes