लक्ष्मी Guddu   (✍️कलमकार_)
121 Followers · 14 Following

read more
Joined 22 January 2022


read more
Joined 22 January 2022
17 SEP 2023 AT 12:06

आजकल हम सिर्फ उनसे मिलने की फ़रियाद करते है
जहाँ भी जायें उन्ही को याद करते है
क्या कभी होगा हमारे नसीब मे वो शख्स मेरे महादेव
हर पल हम जिनका इंतज़ार करते है

-


28 AUG 2023 AT 11:18

उसे मांगने के लिए हम हर मंदिर
की चौखट पर माथा टेकते है
ऐ रब करदे तू थोड़ा सा करम
दे दे हमें वो जिसे पाने के लिए हम सदियों से तरसे है..

-


23 JUL 2023 AT 12:17

काश एक रात ऐसी आये

Rest read in caption.....


-


11 JUL 2023 AT 19:40

काश ये वक़्त यही ठहर जाए
जिस वक़्त मे मुझे तेरा साथ मिला है
इस पल मे मिला तो दर्द भी मुझे क़ुबूल है
क्यूंकि दर्द जब तुझसे मिला तो दर्द से कैसा गिला है...

-


1 JUN 2023 AT 18:01

मै बनी उसके इश्क़ मे राधा
जिसने अपने कान्हा से मोहब्बत तो की
लेकिन अपने कान्हा का साथ
अपनी किस्मत मे ना लिखवा सकी
अब कान्हा को रुक्मणि संग देखना पड़ता है
क्या करू मै तो अपने कन्हैया की होके भी
उनका प्यार ना पा सकी.....

-


31 MAY 2023 AT 13:35

ना जाने किसकी बद्दुआ लगी है हमें की
एक ही तो शख्स को चाहा था हमने
और आज तक वो ही हमें ना मिल पाया
ए खुदा तू होजा मुझपे थोड़ा सा तो मेहरबान
वो ना सही पर मुझे दे दे तू कम से काम उसका ही साया......

-


4 MAY 2023 AT 21:15

ये जो कुत्ते है ना ये यूँ ही भोकेंगे
हम शेर है जनाब ये हमें कहाँ तक रोकेंगे

-


26 APR 2023 AT 7:58

आज फिर देखा उस शख्स को किसी और के साथ
लगता है आज फिर किसी का दिल टूटने वाला है.....

-


16 SEP 2022 AT 22:43

मै वो पहले वाली इंसान नहीं रही
जिसे सबकी खुशियों की परवाह थी
अब कोई खुश रहे या ना रहे हमें कोई फर्क नही पड़ता
क्यूंकि हम वो नही जिन्हे सबकी खुशियों की चाह थी..

-


10 SEP 2022 AT 2:30

जब तक सिर्फ शायरी पढ़ते हो तब तक तो
तुम मोहब्बत को एक खूबसूरत पैगाम ही मानो
ये मोहब्बत असल मे कितना दुख देती है
ये तो तुम खुद मोहब्बत करो और खुद ही जानो....

-


Fetching लक्ष्मी Guddu Quotes