Lipsita Mishra  
199 Followers · 43 Following

❤Desire Something That Stays Forever❤
Joined 18 August 2018


❤Desire Something That Stays Forever❤
Joined 18 August 2018
23 MAR AT 2:23

ग़ुरूर था मुझे कि वो अब्र था मेरा
रफ़्तार भरी इस दुनिया में वो सब्र था मेरा
मुद्दत तक साथ मेरे रहना था उसे
बंजारन सी मैं और वो घर था मेरा

कहानियों जैसा प्यार की चाहत
अब बस एक किस्सा ही रह गया
मेरा कहने को मुझ में अब क्या बाकी है
मेरे अंदर मेरा बस एक हिस्सा ही रह गया
❤️❤️

-


25 FEB AT 9:38

Dupatte pe mere sirf apna hi rang chadhaya
Bada mahir tha woh rangrezz
Neend pura usne rakh liya deke khwaab saare mujhe
Ghate ka sauda toh mere hisse aaya
Aur woh nikla hisab ka tezz
❤️❤️

-


8 FEB AT 15:17

कुछ कर सको तो कान्हा मुझे कर देना तुम दीन
के एक पल भी ना जाए मेरा तेरे आगे झोली फैलाये बिन

अब जो है मेरा वो क्या है मेरा सब तुमपे ही अर्पण
कभी जो झोली भरो मेरा बस देना तेरे लिए समर्पण
❤️❤️

-


27 OCT 2023 AT 15:16

अपने ही चालाकियों में मगरूर रहने वाले,
किताबों के पन्नो में रखी गुलाब की किम्मत क्या समझेंगे
इस बार को तो सब्र रखके हमने भी देख लिया,
जो खामोशी ही ना समझ पाए, वो मोहब्बत क्या समझेंगे
❤️❤️

-


10 JAN 2023 AT 19:28

तुम्हारी हर उलझन को सुलझाना मेरे जिम्मे है,
मेरी हर सुलझी हुई बातों में उलझ जाने की जिम्मेदारी तुम्हारी
हमारे रिस्ते की हर मोती को एक धागे में पीरोना मेरे नाम,
हर बिखरी हुई मोती को समेटने की जिम्मेदारी तुम्हारी
मैं हमारी कहानी को कविताओं में बयान करूंगी,
मेरी कविताओं को कहानी देने की जिम्मेदारी तुम्हारी
तुम्हारी इबादत में यूं हीं खोई रहूंगी मैं ताउम्र,
मेरी हर चाहत को कायनात देने की जिम्मेदारी तुम्हारी
❤️❤️

-


16 NOV 2022 AT 23:57

काश उस दिन तुम मेरा थामा हुआ हाथ छोड़ते नहीं,
काश उस दिन हम बिना पीछे मुड़े आगे बढ़ते नही

काश उस दिन हम बैर नहीं सुलह करते
काश उस दिन हम तुम एक दुसरे को खोने से डरते

यूं कुछ दास्तान हमारी चाहत की भी होती,
काश उस दिन तुम एक नया ख़्वाब दिखाते, पुराना तोड़ते नहीं
❤️❤️

-


22 OCT 2022 AT 21:16

When someone likes you for what you are
It's attraction,
Love is when someone likes you
for who you are.
❤️❤️

-


19 OCT 2022 AT 1:08

तुम्हारी हर नादानी को समझना मेरे हिस्से है,
मेरी हर गलती पे मुझे थोड़ा और प्यार करने की जिम्मेदारी तुम्हारी
तुम्हारे हर ख्वाहिश को पंख मैं लगाऊंगी,
मेरे हर ख़्वाब में मेरा हाथ थामे रखने की जिम्मेदारी तुम्हारी
तुम्हारी हर ज़रुरत को पूरा करने का वादा मैं करती हूं,
मैं जरूरी हूं तुम्हारे लिए, मुझे ये महसूस कराने की जिम्मेदारी तुम्हारी
मैं तुम में "तुम" और मुझे में "मैं" को बनाए रखूंगी,
"मैं" और "तुम" को "हम" बनाने की जिम्मेदारी तुम्हारी
❤️❤️

-


28 AUG 2022 AT 0:11

में मेरा गलत सही तुम्हें सब बताऊंगी,
में जैसी हूं मुझे वैसे सुनने की जिम्मेदारी तुम्हारी
तुम्हें दिल निचोड़के प्यार करने का वादा मेरा है,
मेरे इस वादे का साथ निभाने की जिम्मेदारी तुम्हारी
तुम्हारी खामोशियों को पढ़ना मेरे हिस्से है,
मेरी हर बेतुकी बातोंको झेलने की जिम्मेदारी तुम्हारी
तुम्हारी जिंदगी के दरख्त को रूमानी तहनियाओं से में भरुंगी,
मेरी रूह को अपने अनुराग से भरने की जिम्मेदारी तुम्हारी
❤️❤️

-


10 JUL 2022 AT 2:42

कोई शख्स मेरी जिंदगी में यूं समाया था

वो जिसका "मेरी जान " कहना बस दिल को नहीं, रूह को भी भाया था
दोज़ख में जिसने मुझे चांद दिखाया था
मेरे नादान से सपनों को उसने बेबाक ख्वाहिश बनाया था

कोई शख्स मेरी जिंदगी में यूं समाया था

थामे हुए मेरे हाथ को बड़े बेअदब से छुडाया था
जिस अंधेरे से डरती थी में, उस गली मुझे वापस पहुंचाया था
बेशर्त मेरे इश्क को अपनी दिल्लगी बनाया था

कोई शख्स मेरी जिंदगी में यूं समाया था

-


Fetching Lipsita Mishra Quotes