हे सतगुरु.....!
कभी आंसू ना आए इस भक्त पे आपके ऐसी कृपा बनाए रखना,
भटकूं ना मोह माया में मैं सतगुरु इस कदर अपना बनाएं रखना।
#जय_सतनाम🏳️-
कभी अंधेरा नही रहता।।
सत्य ही सत्य है, सदैव सत्य बोले।
#जय_सतनाम... read more
।। सतगुरु सदा सहाय ।।
बिखरी हुई उम्मीदों की चिंता में जीवन व्यर्थ न कर, सतगुरु पर विश्वास कर, संवर जायेगा तेरा जीवन ।
#जय_सतनाम🏳️-
।। सतगुरु दर्शन ।।
हे मेरे सतगुरु! आपके काबिल खुदको बनाना आया नहीं मुझको ,
और शिकायत करता रहता हूँ मैं की आप मिल नहीं रहे मुझको !
#जय_सतनाम🏳️-
।। सतगुरु सहारा ।।
हे मेरे सतगुरु घासी! आप इतना मुझको बल दे देना,
मुश्किल में मैं ना घबराऊँ, ऐसा मुझको हल दे देना |
#जय_सतनाम🏳️-
मैं मूर्तियों में नहीं किताबों में हूँ ।
मुझे पूजने की नहीं पढ़ने की जरूरत है ।।
- बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर जी
संविधान निर्माता बाबासाहेब
आंबेडकर जी को कोटि कोटि नमन🙏-
ललित!
निकला था ज़िंदगी का पता पूछ करके मैं
वो कौन है जो मुझको कहीं और ले गया?-
मेरे सतगुरु...!
तुम्हें लिखते रहने का सुकून!
ये सुकून वाकई खूबसूरत है।-
।। सतगुरु सदा सहाय ।।
खुशियों का दिन हो या दुःखों से भरा ये जमाना
गुरु घासीदास के आशीर्वाद से जीवन है सुहाना
#जय_सतनाम🏳️-
।। सत्य ज्ञान का प्रकाश ।।
ये धरा, ये आकाश, पंच तत्व में सत्य ज्ञान का प्रकाश,
हे मनुष्य! अब तो जाग तू, कर अज्ञान का तू विनाश।
#जय_सतनाम🏳️-