हे सतगुरु...!
सदा रहूं शरण में आपके, मिटा दो अंधकार अज्ञान,
भ्रमित न होऊँ पथ से कभी, दान दो गुरु सत्य ज्ञान।
#जय_सतनाम🏳️-
कभी अंधेरा नही रहता।।
सत्य ही सत्य है, सदैव सत्य बोले।
#जय_सतनाम... read more
हे सतगुरु....!
निराधार सा है यह जीवन मेरा, बाबा आप इसका आधार बन जाओ,
सतनाम की माला जपूँ मैं और आप मेरा सम्पूर्ण संसार बन जाओ ।
#जय_सतनाम🏳️-
हे सतगुरु...!
सत्य को नाम बनाकर, मेरे अस्तित्व का रचना कर दो,
हे सतगुरु! मेरे भक्ति का, बस इतनी सी करुणा कर दो।
#जय_सतनाम🏳️-
है एक आस जिंदगी तुझसे!! की बस तू चला आए।
थक चले है पांव की अब और कितना चला जाए।।-
हे सतगुरु...!
आप ही है दुनिया मेरी आप ही है मेरा पूरा संसार,
मुझे चाहिए सदा साथ आपका हे मेरे पालनहार ।।
#जय_सतनाम🏳️-
।। सतगुरु सदा सहायते ।।
हर मुश्किल से जीत सकता हूं मैं, इस बात का गुमान है,
रूतबा हैसियत तुमको मुबारक, मेरे साथ तो सतनाम हैं।।
#जय_सतनाम🏳️-
।। सतनाम संदेश ।।
धैर्य रखें - सदा सत्य कहे, और हो जिसका पवित्र मन,
उस पर रहे सदा सतगुरु कृपा, सुखी रहे उसका जीवन।
#जय_सतनाम🏳️-
लिखने को कुछ मिल ही नहीं रहा जैसे..
किसी अनुभूति का आधा टुकड़ा भी नहीं।-
।। सतगुरु सदा सहायते ।।
जब कभी आगे का रास्ता ना दिखे तो सतगुरु दरबार चले जाना
क्या पता मेरे सतगुरु आपके आने का ही इंतजार कर रहें हो ।।
#जय_सतनाम🏳️-
जब मन करूणा और विलाप से भरा हो
जब कोई राह ना दिखाई दे।
जब हृदय में प्रार्थना के लिए कोई शब्द ना मिले
फिर भी मेरे सतनाम पिता ऐसे हैं,
जो मौन प्रार्थनाओं को सुनते है।
मेरे सतगुरु सरल,
सहज और कोमल हृदय के है।-