Light of Truth   (Light of Truth)
734 Followers · 591 Following

read more
Joined 23 June 2020


read more
Joined 23 June 2020
1 SEP AT 7:49

हे सतगुरु...!
सदा रहूं शरण में आपके, मिटा दो अंधकार अज्ञान,
भ्रमित न होऊँ पथ से कभी, दान दो गुरु सत्य ज्ञान।
#जय_सतनाम🏳️

-


12 AUG AT 7:50

हे सतगुरु....!
निराधार सा है यह जीवन मेरा, बाबा आप इसका आधार बन जाओ,
सतनाम की माला जपूँ मैं और आप मेरा सम्पूर्ण संसार बन जाओ ।
#जय_सतनाम🏳️

-


4 AUG AT 7:40

हे सतगुरु...!
सत्य को नाम बनाकर, मेरे अस्तित्व का रचना कर दो,
हे सतगुरु! मेरे भक्ति का, बस इतनी सी करुणा कर दो।
#जय_सतनाम🏳️

-


3 AUG AT 15:49

है एक आस जिंदगी तुझसे!! की बस तू चला आए।
थक चले है पांव की अब और कितना चला जाए।।

-


28 JUL AT 7:30

हे सतगुरु...!
आप ही है दुनिया मेरी आप ही है मेरा पूरा संसार,
मुझे चाहिए सदा साथ आपका हे मेरे पालनहार ।।
#जय_सतनाम🏳️

-


20 JUL AT 11:02

।। सतगुरु सदा सहायते ।।
हर मुश्किल से जीत सकता हूं मैं, इस बात का गुमान है,
रूतबा हैसियत तुमको मुबारक, मेरे साथ तो सतनाम हैं।।
#जय_सतनाम🏳️

-


11 JUL AT 7:03

।। सतनाम संदेश ।।
धैर्य रखें - सदा सत्य कहे, और हो जिसका पवित्र मन,
उस पर रहे सदा सतगुरु कृपा, सुखी रहे उसका जीवन।
#जय_सतनाम🏳️

-


4 JUL AT 21:46

लिखने को कुछ मिल ही नहीं रहा जैसे..
किसी अनुभूति का आधा टुकड़ा भी नहीं।

-


28 JUN AT 8:03

।। सतगुरु सदा सहायते ।।
जब कभी आगे का रास्ता ना दिखे तो सतगुरु दरबार चले जाना
क्या पता मेरे सतगुरु आपके आने का ही इंतजार कर रहें हो ।।
#जय_सतनाम🏳️

-


27 JUN AT 20:48

जब मन करूणा और विलाप से भरा हो
जब कोई राह ना दिखाई दे।
जब हृदय में प्रार्थना के लिए कोई शब्द ना मिले
फिर भी मेरे सतनाम पिता ऐसे हैं,
जो मौन प्रार्थनाओं को सुनते है।
मेरे सतगुरु सरल,
सहज और कोमल हृदय के है।

-


Fetching Light of Truth Quotes