कभी अंधेरा नही रहता।।
सत्य ही सत्य है, सदैव सत्य बोले।
#जय_सतनाम... read more
हे सतगुरु.....!
न शब्दों का मैं जादूगर, न छन्दों का है ज्ञान मुझे।
मैं अनुचर हूँ आपका, इतना ही है अभिमान मुझे।
#जय_सतनाम🏳️-
हे सतगुरु...!
सदा रहूं शरण में आपके, मिटा दो अंधकार अज्ञान,
भ्रमित न होऊँ पथ से कभी, दान दो गुरु सत्य ज्ञान।
#जय_सतनाम🏳️-
हे सतगुरु....!
निराधार सा है यह जीवन मेरा, बाबा आप इसका आधार बन जाओ,
सतनाम की माला जपूँ मैं और आप मेरा सम्पूर्ण संसार बन जाओ ।
#जय_सतनाम🏳️-
हे सतगुरु...!
सत्य को नाम बनाकर, मेरे अस्तित्व का रचना कर दो,
हे सतगुरु! मेरे भक्ति का, बस इतनी सी करुणा कर दो।
#जय_सतनाम🏳️-
है एक आस जिंदगी तुझसे!! की बस तू चला आए।
थक चले है पांव की अब और कितना चला जाए।।-
हे सतगुरु...!
आप ही है दुनिया मेरी आप ही है मेरा पूरा संसार,
मुझे चाहिए सदा साथ आपका हे मेरे पालनहार ।।
#जय_सतनाम🏳️-
।। सतगुरु सदा सहायते ।।
हर मुश्किल से जीत सकता हूं मैं, इस बात का गुमान है,
रूतबा हैसियत तुमको मुबारक, मेरे साथ तो सतनाम हैं।।
#जय_सतनाम🏳️-
।। सतनाम संदेश ।।
धैर्य रखें - सदा सत्य कहे, और हो जिसका पवित्र मन,
उस पर रहे सदा सतगुरु कृपा, सुखी रहे उसका जीवन।
#जय_सतनाम🏳️-