आज सुभा फिर नम आंखों के साथ हुई
रात बहुत सुकून से बीती
भोर में उनसे सपनों में मुलाकात हुई
भूल कर खुश है बो अपनी दुनिया में
एक धुंधली सी तस्वीर है उनकी अब भी हमारी दुनिया में
Dr.akashkumarpaswan-
जनाब
हाल ना पूछो इस दिल का
इश्क़ में फिर डूब गए हैं
किया खूबसूरत लड़की है
अब हम दुनिया को भूल गए-
बहा किया बात है
तेरी एक कॉल आते ही, सारे कामों को छोड़
तुझे बात करने चले आते हैं हम
ये बता दो नज़र अंदाज़ कर रहे हो हमे
हम नज़र आना ही छोड़ देंगे
🥲🥲🥲
आकाश कुमार
Some one heart me again-
बहुत कोशिश की
कि जिंदगी को वया कर दू
न उठाऊं कलम न उठाऊं कोई कोरा कागज़
जा कर भरे बाज़ार अपने दर्द को चीख वया कर दू
हाल बहुत खराब है इस दिल का
मन कर रहा बर्बाद तो हूं ही
इक बार फिर तेरा तेरा नाम लिखूं इस दिल पर
अपने आप को और बर्बाद कर लूं
Dr.unknownbeats143-
इक बार इश्क़ को कबूल तो कर
तेरी तारीफों में कोई कमी न होगी मेरी जां
क्योंकि हम शायरो की महफ़िल से ताल्लुक रखते हैं
@dr.unknownbeats143k-
अब याद तो कम ही आती है उसकी
लेकिन जब भी आती है
कसम से, मर जानें का दिल करता है
@dr.unknownbeats143k-
मेरे लब्ज़ ही ख़ामोश हुए हैं
तेरी बेवफाई का जवाब मेरी यही खामोशी देगी
@dr.unknownbeats143k-
तुझे देखते ही सांसे थम जाती हैं
दिल की धड़कन जोरो से बढ़ जाती हैं
कौन कमबख्त कहता है इश्क़ दुबारा नहीं होता
मजनू तुझे इक पल देख लेता तो लैला को भूल जाता
@dr.unknownbeats143k-
जिया मेरा करता है हर बख्त तुझे याद करूं
पर तेरी मजबूरियों जैसी मेरी भी मजबूरियां हैं
तूने तो शुरू कर दी अपनी नई जिंदगी
मन कर रहा है मैं भी तुझे भूल जाओ फिर नए सफ़र की शुरुआत करूं
@dr.unknownbeats143k-
वफ़ा की मैंने सिद्दात से
शायद इसीलिए तन्हा रह गए
देखनी है मुझे उसके हाथों की लकीरें
जिसके तुम यूं आसानी से हो गए
#dr.unknownbeats143k-