You were nothing just a replacement for his fun.
-
Read, learn, write and repeat
Being introvert best way to express my thoughts a... read more
किसी ने पूछा,
कि मुझे इश्क़ मे क्या चाहिए?
तो हमने भी हँस कर केह दिया-
मुझे तप सती सा चाहिये,
और विश्वास सावित्री सा|
इंतजार मीरा सा चाहिये,
और प्रेम राधा सा||
-
ये आंखें तुम्हरी कुछ ब्यान कर रही हैं
हमसे शिकायत है या
किसी अजनबी से मिल रही हैं-
जान मत कहो मुझे
बस जान मत कहो मुझे
ये जान कहने वाले
अक्सर जान ले लेते है-
1. Family is important.
2. Saving is necessary.
3. Parents are always right.-
मैं मुझसी कम
तुझसी ज्यादा हूँ
वो हसंती हुई लड़की
अब खामोश रहती है
वो शान्त ना रहने वाली
अब गुमसुम रहती है
मेरा मुझ में कम
तेरा मुझ में कुछ ज्यादा है
वो खुशी का पिटारा
अब बन्द किनारा है
तुझे मिलने से पहले ही ठीक थी
अब तो बस बेरंग सा फ़ुवारा है
वो जो जिंदगी जीती थी कभी
अब बस गुज़ार रही है
दिन के इस भीड में
खुदको छुपा रही हैं
उन सूकून की रातों में
अब मन का शोर चिल्लाता है
मेरा मुझमें कुछ नहीं
तेरा मुझमें बहुत ज्यादा है-
1. Want to be happy
2. Back to work
3. Take care of health and peace
4. Work on myself-
उस दिन छोड़ा तुझे
अपनी इज़्ज़त के लिए,
फिर तूने बुला ही लिया
मुझे मेरे इश्क़ के लिए|
मगर सच है इस बेवफ़ाई में
यू रुकसत होंगे,
कि तुम बुलाते रह जाओगे
पर मुझे ढूढ ना पाओगे|
-