Libra ♎  
61 Followers · 15 Following

read more
Joined 2 November 2018


read more
Joined 2 November 2018
23 JUL 2021 AT 22:33

You were nothing just a replacement for his fun.

-


29 APR 2021 AT 20:09

किसी ने पूछा,
कि मुझे इश्क़ मे क्या चाहिए?
तो हमने भी हँस कर केह दिया-
मुझे तप सती सा चाहिये,
और विश्वास सावित्री सा|
इंतजार मीरा सा चाहिये,
और प्रेम राधा सा||

-


21 MAR 2021 AT 23:19

ये आंखें तुम्हरी कुछ ब्यान कर रही हैं
हमसे शिकायत है या
किसी अजनबी से मिल रही हैं

-


19 JAN 2021 AT 23:46

Jada toh kuch ni
Bss mujhe
Radhe-Krishan sa prem chahiye

-


10 JAN 2021 AT 19:13

जान मत कहो मुझे
बस जान मत कहो मुझे
ये जान कहने वाले
अक्सर जान ले लेते है

-


5 JAN 2021 AT 23:14

Haye
kitna sareef bnta h
Sare qatal kr
Ab masum bn firta h

-


29 DEC 2020 AT 19:42

1. Family is important.
2. Saving is necessary.
3. Parents are always right.

-


29 DEC 2020 AT 15:25

मैं मुझसी कम
तुझसी ज्यादा हूँ
वो हसंती हुई लड़की
अब खामोश रहती है
वो शान्त ना रहने वाली
अब गुमसुम रहती है
मेरा मुझ में कम
तेरा मुझ में कुछ ज्यादा है
वो खुशी का पिटारा
अब बन्द किनारा है
तुझे मिलने से पहले ही ठीक थी
अब तो बस बेरंग सा फ़ुवारा है
वो जो जिंदगी जीती थी कभी
अब बस गुज़ार रही है
दिन के इस भीड में
खुदको छुपा रही हैं
उन सूकून की रातों में
अब मन का शोर चिल्लाता है
मेरा मुझमें कुछ नहीं
तेरा मुझमें बहुत ज्यादा है

-


27 DEC 2020 AT 19:18

1. Want to be happy
2. Back to work
3. Take care of health and peace
4. Work on myself

-


27 DEC 2020 AT 19:08

उस दिन छोड़ा तुझे
अपनी इज़्ज़त के लिए,
फिर तूने बुला ही लिया
मुझे मेरे इश्क़ के लिए|

मगर सच है इस बेवफ़ाई में
यू रुकसत होंगे,
कि तुम बुलाते रह जाओगे
पर मुझे ढूढ ना पाओगे|

-


Fetching Libra ♎ Quotes