सारे शहर में चल रही है बातें हमारी मुलाकातों की..
और हम जब मिलते हैं एक खामोशी पसर जाती है
😶💗-
Them..
Yes they wanted her to be controlled
Wanted to reshape her and mould
But She was bold, so
They Wanted their grudges to hold
..
For they were not blindfold..
But they knew..
She in herself is a '24 carat Gold'
-
एक मुट्ठी तले सौ ख़्वाब दफ़न।
हर ख़्वाब पर सारी दुनिया निसार।।
❤️-
The one..
you and your Diary are waiting for..
Waiting for me..
To write..
-
Your canvas..
When I find it difficult for me to stay there..
I shrink myself to an extent that I fell to the ground,
The ground, which 'has' the potential..
To nurture me and help me grow again..
To let me live in all dimensions that I can attain..
To help me regrow again.. regrow again..-
कुछ कह रहा था वो
क्या..?
ये राज़ उसके साथ चला गया..
काश कुछ 'वक्त' पहले ढूंढ लिया होता..
तो आज वक्त का 'ये' सिला न होता।।-
'खुशनसीबी' किस दुआ में मांग कर आते हो
'खुश' रहा करो, 'नसीब' अपने आप पीछे आएगा-
मेरा हाथ थाम कर मुझे जीने की उम्मीद देते हो
मेरे साथ चल कर मुझे जीने का एहसास कराते हो
तुम्हारे बारे में कुछ कहने को मेरे शब्द कम पड़ जाते हैं
पर तुम हो की हर वक्त जैसे मेरे भीतर बस्ते हो..
बस कुछ ऐसा है रिश्ता तुम्हारा मेरा..
©-
सरगम पर, राग पर.. गुंजन तो होगी,
घुंगरू पर,ताल पर.. थिरकन तो होगी
होगी हरकत लहरों में तेरे आने से जाने से,
और सागर बस्ता है दिल में मेरे, ख्यालों का उनके
अब बढ़ती इन सांसों का
बढ़ती दिल की धड़कन का
तू चांद हमारा गम मत करना
तू चांद हमारा गम मत करना-