i wanna give myself a throw
i know i am hollow inside
i will pass everything thorough
never been in a team
always waiting in a row
when will it come
begging for one chance to grow-
If Not Happy Moment ,
Call Me In Sad Cold Breeze …
Even If I Couldn’t Stop You ,
But I’ll Join Full Of Tear And Sneeze…
It’s Hurts To Feel Alone …..
Just If You Recall Of Me,
Come To Me And Hug Me Please .-
ख़ुशी में ना सही , ग़म में बुला लेना
चुप ना भी कर सकूँ , तो भी साथ में रुला लेना
रोता है दिल अकेला पड़ गया सोच कर
बस कभी याद आए , तो आके सीने से लगा लेना ॥-
ये दिल हर पल कह रहा है,
दुनिया में, ये सिर्फ तेरा है,
इतना चाहते है तुझे..
जहा देखे, दिखे तेरा चेहरा है।
.
BETU...
.
ALWAYS AND FOREVER-
इस दुनियां से दूर, चलते है
बहोत सहन कर लिया सितम,
अब पिंजरे से निकलते हैं
लोगों के बारे में ना सोचो इतना,
वो तो इस प्यार को देख कर, यूँ ही जलते हैं।-
कुछ
दिल धड़क रहा है तेरे बिन
जिस तरह
मछली तड़प रहीं ही पानी बिन
अब आजा वापस जल्द
ये राजा अधूरा है अपनी रानी बिन-
,मेरी कलम को
तेरे बारे मे लिखने में,
कहती है मुझे
मेरी कविता में, तेरा चेहरा दिखने दे
लोगों को पढ़ा ये सब,
और प्यार करना सीखने दे।-
ऐ ख़ुदा,
उसको तकलीफ ना हो किसी तरह
तेरे दर पर आने की,
सिर्फ वो ही एक वजह है
बस, मेरी एक दुआ कुबूल कर
जिसमें उसकी ख़ुशी, मेरी रजा़ है।-
मैंने मेरी कलम को कहा आज,
के मेरी माँ की तारीफ मे कुछ लिखते हैं..
तो कलम बोली,
पगले तारीफ तो चीजों की होती है,
ख़ुदा की तो इबादत होती है।-