ज़िंदगी हमें हर पल
कुछ न कुछ सिखाती है
बस हम समझ नहीं पाते .....-
# Lily...
#navodayan
Jo bhi likhti hoon Dil se likti Hoon......♥️
Hmesha Dil ki sune
लोग कभी बदलते नहीं
बस हालात उन्हें ऐसा होने पर मजबूर कर देती है....-
मै क्यों तारीखे याद रखूं
क्यूं किसी खास दिन का इंतजार करू
तुम जब जब मेरे साथ हो
मै हर उस पल त्यौहार करू....-
एक जादू सा है....
उस शख़्स में जैसे
मै लाख नाराज़ रहूं उससे
पर उसे देख मुस्कुरा देती हूं-
चलो चाय पे मिलकर
नए किस्से बनाए
आप चाय पीना
और हम आपको देख मुस्कुराए-
बेशक तुमसे कोई झूठा वादा नहीं करना
तुमसे इश्क़ तो करना है
पर हद से ज्यादा नहीं करना💙....-