Leena Sahu   (निठल्ली)
473 Followers · 2 Following

Hakuna Matata
Joined 6 September 2019


Hakuna Matata
Joined 6 September 2019
22 FEB 2024 AT 20:25

जरूरी नही रूपवान स्त्री चरित्रवान भी हो...

-


22 FEB 2024 AT 11:41

कुछ कहानी अपने मन में बुनती जा रही हूं
तुमने जो नही कहा मैं वो भी सुनती जा रहीं हूं
अकेले पन से दूर लेकर ख़्वाब तेरे मैं अपनी ही दुनिया बुनती जा रही हूं
बिखेरा हुआ कुछ अपना समेटती जा रही हूं
लहर सी मैं समंदर से मिलती जा रही हूं
फिर जो नही कहा तुमने न जाने क्यूं मैं सुनती जा रही हूं....

-


21 FEB 2024 AT 21:11

एक आख़िरी दफा मिलना था तुमसे
क्या मालूम तुम ज़िन्दगी भर के लिए अपना बना लो मुझे...

-


16 FEB 2024 AT 11:05

अगर मेहबूब की आज़माइश सब्र लाती होगी रिश्ते में
फिर यकीनन शक मुहब्बत का ही हिस्सा होगा...

-


19 AUG 2023 AT 11:35

नादानियां तेरी हम बर्दाश्त तो कर ले लेकिन,
मन भर गया अगर हमारा तब तुम क्या करोगें....

-


13 AUG 2023 AT 15:35

तुमसे
प्रेम की आकांक्षाएं लिए मैं
अपना हृदय कचोट रही हूं.....

-


9 AUG 2023 AT 23:34

बयां होता शायद लफ्ज़ो से तुम्हारी
वो
कलम निभा रहा है सियाही से हमारी....

-


9 AUG 2023 AT 10:57


चीजें जो सुकून देती है वो
ज़िन्दगी भर साथ कहां देती है.....

-


8 AUG 2023 AT 23:08

रो-रोकर भी जिससे एहसास न हो पाये
मोहब्बत ऐसी किसी दिन तुमको भी हो जाये।।

-


8 AUG 2023 AT 18:20

इससे बेहतर क्या तोहफ़ा दे पाओगे मुझे तुम
कागज पर उकेर रहे है मोहब्बत तुम्हारी हम....

-


Fetching Leena Sahu Quotes