Teachers' Biggest Reward:
1.When Their Students Appreciate Them.
2.When Their Parents Are Satisfied.-
अब यहाँ शीशों से किरदार नहीं हैं ,,,
कई परतों में सब असलियत छुपाऐ बैठे हैं।-
कोई भी तब नही टूटता..
जब वो हार जाता है बल्कि तब टूटता है
जब वो हार के साथ साथ .....
अकेला भी हो जाता है।-
काया से रूह तक का
सफर ही जीवन है??
काया से रूह तक का सफर ही ,
"जीवन है"!
-
जब अहम व सम्मान की जगह मजबूरियाँ और जिम्मेदारियां ज्यादा जरूरी हो जाऐ तब,,,,
समझ लेना के अब आपको जिंदगी जीना आ गया है।-
आपके गुण सब देख पाऐं ज़रूरी नहीं,,,
कबाड़ी को तो श्री भगवत गीता भी कबाड़ ही लगती है,-
शांत रहिये और धैर्य रखिये,
वक्त एक दिन खुद हिसाब कर लेगा।-
बदरंग और बेतरतीब सिलवटें हैं उन्हीं की शख्शियत पर,,,
जिन्होंने चाहतों से ज्यादा नफ़रतें बटोरीं है।-
मौका मिले तो खुद को साबित ज़रूर करना,,, और जो ना मिले तो भी कोशिश को जारी रखना।
-
मेरे हर ख्वाब की उम्र तुमसे है ,,,
तुम से शुरू हो कर और खत्म तुम तक है।-