वक्त जब खराब शुरू होता है
अच्छे इंसानों से दुश्मनी
और
बुरे इंसानों से दोस्ती हो जाती है,,,,,,,,
-
जो साथ रहने का दम भरते थे
वह कमबख्त गुब्बारे निकले
एक किल क्या चुभी
फुस्स फुस्स करके कूड़े का ढेर बन गए।-
जो मौके पर खड़ा है
वहीं इंसान सबसे बड़ा है
जो मौके पर दें धोखा
उस इंसान को देखना भी है
गुनाह है
-
संघर्ष इंसान को
संघर्ष इंसान को पत्थर दिल बना है
पत्थर दिल ना रोते हैं ना ही हंसते हैं-
दुसरो के दर्द को लोग एक मज़ाक समझते हैं
वहीं
खुद पर गुजरे तो खुदा याद आता है
-
ईश्वर इंसान को कोई रोग ना देना
नहीं तो सेहत के लिए हॉस्पिटल वाले जिंदगी तो देते है पर
जीवन जिस से चलता है
वह शक्ति ले लेते हैं
-
लोग करते हैं रंगों से परहेज
और
कहते हैं कि जिंदगी बेरंग हो गई है
अब तो होली मोबाइल के स्टेटस पर नजर आती है
Happy holi-
किस्मत
तकदीर में लिखा है लड़खड़ा
तो लड़खड़ाते रहेंगे
यह जरूरी नहीं कि पीना लड़खड़ाएं
धन हीन होकर भी इंसान लड़खड़ाता रहता है,-
यूंही नहीं कोई ख्वाबों में आता है
करोड़ों की भीड़ में कोई एक चेहरा दिल में समाता है
तुम्हें पाने कि कोई ख्वाहिश है दिल में
बस चांद सा चमकता र हे चेहरा
रब से यही दुआ से मांगी है,,,,,,-