You’re that cutting CHAI
that’s easily available at the TAPRIS
BUT DARLING
I am that rare perfect ESPRESSO SHOT
which is difficult to find and
Harder to satiate the taste buds-
दिल में छुपी है एक रफ़्तार
बेफ़िकरे दिल को लेकर
चल पड़ी हूँ कोई शिखर
धुंड लूँगी मैं अपनी मंज़िल
देके मैंने अपने पतंग को ढील
पाव में लिपटा है एक सफ़र
अब ना छोड़ूँगी कोई भी लहर
बस अब मैं हूँ एक क़हर
-
मक़सद ज़िंदगी का तुझसे था
ऐसा मेरा वहम था
तूने हाथ क्या छोड़ा
मेरी मुलाक़ात हुई
एक ऐसी परी से
जिसका ज़िक्र भूल सी गई थी तेरे संग
तूने हाथ छोड़ा तो जाना
मैं मेरे साथ से अनजान थी
मेरी खुदसे मुलाक़ात हुई तो जाना
मेरा मक़सद ज़िंदगी में सिर्फ़ मुझसे था-
अकेलेपन की एक दुनिया बसाई है
तुझे पाने की हर शिद्दत मैंने निभाई है
अब ना किसी का इंतेज़ार
ना बेवक्त का कोई ख़याल
बस अब खुद से खुद का एक रिश्ता है
अकेलेपन की एक दुनिया ही सही
अब यह दुनिया सिर्फ़ मेरी है-
कोशिश ही नहीं की तुमने
हमें पाने और आज़माने की
हमने तो जी जान लगा दी
तुमसे हर रिश्ता निभाने की-
उन दोस्तों को
जो कभी परिवार लगते थे
आज एक दूसरे को
अनजान से लगते है
तब अपनो से भी पास लगते थे
पता नहीं यह खेल ज़िंदगी के
मायने सिखा रहा था या
ज़िंदगी की सीख दे रहा था
पर कुछ खो सा गया है
जो वापिस नहीं आना
फिर भी कुछ तो है
जो उस आस से जोड़े रखा है
की शायद जैसे हम उन्हें याद करते है
कभी कभी वो भी हमें कोई क़िस्सों
में याद करते होंगे-
सारांश
मेरा सार है तु
मेरा दुलार है तु
तुझ बिन कुछ अधूरी सी थी
अब कुछ पूरी सी हूँ
मेरा आधा हिस्सा है तु
मेरे हर लम्हे का क़िस्सा है तु
मेरे जीने का ज़रिया है तु
मेरे सीने का सरिया है तु
मेरी ख़ुशी को बढ़ाता है तु
मेरे दुःख को हरता है तु
मेरी ज़िंदगी है तु
मेरी हर साँस है तु
मेरा अंश है तु
मेरा सारांश है तु-
एक अनोखा व्यक्ति है
हर एक से अलग पहचान
आपने हमको दी है
भीड़ में भी अकेले खड़े होने
की हिम्मत आपने दी है
सब के साथ रहके भी
ख़ुद सा बन्ने का औहदा
आपने हमको दिया है
आपने हमको
सब सा नहीं
ख़ुद सा बन्ने
का रास्ता दिया है
आप हमारे जीवन का
एक अवियोज्य हिस्सा हो
हम आप ही का
कोई क़िस्सा है
Happy Teachers day-
Always together
swinging away sigh
Flying freely high
Chirping at the early dawn
Not giving up like fawn
Singing lullabies
Freeing each other of worries
We are like birds
Sometimes a bit of nerd
Always a good company
Just like awesome symphony-
इन नन्हे से कदमों की आहट
मेरे अंश की मासूम सी किलकारी
इस प्यारी सी जान की सौग़ात
जीने की नई वजह
खुदको फिर से जीने का ज़रिया
हर पल एक नया स्वर्ग सा एहसास
सुबह साथ लाई है
हर पल समेट ने का मौक़ा
यादें बुन ने का मौक़ा-