Jitna main aapse baat karti hoon, utna hi lagta hai aapke kareeb hoon
Jitna main aapke paas hoti hoon, utna hi aapko samajh paati hoon
Jitna main aapko samajh paati hoon, utni hi har shikaayat door ho jaati hai
Jitni meri shikaayatein kam hoti hain, utna hi dil aapke liye machal jaata hai
Jitna dil aapko chahta hai, utni hi khud ko lucky paati hoon-
कैसे बताए उन्हें कि
सुबह से ले कर शाम तक सिर्फ़ उनका इंतज़ार रहता हैं।
कैसे बताए उन्हें कि
उनका हाल जाने बिना रातों को नींद नहीं आती हैं।
कैसे बताए उन्हें कि
उनकी आवाज़ सुनें बिना दिन सूना सा हो जाता हैं।
कैसे बताए उन्हें कि
उनकी नाराज़गी मिटाने के लिए हम ख़ुद ही मिट जा सकते हैं।
कैसे बताए उन्हें कि
उनके बिना हमारी ज़िंदगी ही अधूरीं सी लगती हैं।-
धीरे धीरे उसके रंग मे
ढलने लगे हे हम,
धीरे धीरे उसकी बातों मे
खोने लगे हे हम,
धीरे धीरे उसके सपनों को
जीने लगे हे हम,
धीरे धीरे उसकी आदतें
अपनाने लगे हे हम,
ऐसे ही धीरे धीरे उसके
होने लगे हे हम ।-
उसकी नशीली आँखों मे डूबने का दिल करता है।
उसकी प्यारी मुस्कान पर दुनिया लुटाने का दिल करता है।
उसकी ख़ुशी के लिये कुछ भी कर जाने का दिल करता है।
उसकी तस्वीर को बस निहारते रहने का दिल करता है ।-
ज़ी करता है दूर से,
उसे तकते रहूँ,
उसका चेहरा निहारते रहूँ,
उसकी ख़ुशी महसूस करते रहूँ,
उसका गम दूर करते रहूँ,
उसकी इच्छा सारी पूरी करते रहूँ,
उसकी उलझने सुलजाते रहूँ,
और
उससे प्यार बेइंतहां करती रहूँ।-
Sometimes the feeling behind the words...
Can only be felt when it was said ❤️❤️❤️
-
प्यार ऐसा करो,
की जिससे प्यार हो उसे आपसे प्यार ना होने का अफ़सोस होने लगे ❤️-
ना जाने कैसा असर है आपका।
की हम आपकी ख़ुशी मे,
हम अपनी नाराज़गी भूल जाते है।
आपकी एक झलक के लिए,
हम साथ समुन्दर का फासला भूल जाते है।
आपकी जरूरतों के लिए,
हम अपनी जमा पूंजी की सीमा भूल जाते है।
आपकी मुस्कान के लिए,
हम अपने अरमान भूल जाते है।
ना जाने क्या असर है आपका,
की हम आपके ना होके भी आपके ही रह जाते हैं।-
लोग कहते हैं की तू क्यूं उसे खोने से डरता है,
जो तेरा हैं उसे कौन छीन सकता हैं।
अब क्या बताए उन्हें जिसका बस नाम देख कर ही दिल मैं हलचल और आंखें नम हो जाती है,
उसके खोने पर क्या हम ये दुनिया देख पाएंगे ।🤔🤔-