lata vijay   (Lata vj)
47 Followers · 6 Following

Jio to aese jio ,jese hr pl aakhri ho.....
Joined 6 February 2020


Jio to aese jio ,jese hr pl aakhri ho.....
Joined 6 February 2020
5 JUN 2024 AT 19:00

सनातन धर्म को न छोड़ा
कुर्सी के गद्दारो ने
आई थी एक घड़ी सुहानी
कालिख पोत दी
चाटुकारों ने
सदियों तक याद रहेगा
ये दगा दुनियावालों को.......

-


12 MAY 2024 AT 15:38

Undefine

-


10 MAY 2024 AT 22:04

माँ जैसा जमाने में कोई और न मिला
सहती हैं सितम क्योंकि
उसकी मुस्कुराहटों का, न हैं कोई फिक्रमंद यहाँ
वजूद मिटा दिया अपना,वजूद किसी का बनाने में
सोई न कई रातें वो,सबको सुलाने मे
अपने सपनों पर बिठा दिए उसने,तेरी चाहतों के पहरे
हर पल मरती रही वो,किसी की लंबी उम्र के लिए
दुआओं में उसकी,खुद का जिक्र न था
जिस घर को सजाने लगी थी, वो भी उसका न था
नीड हो गया वीराना और वो आस लगाए बैठी थी
सच में वो "माँ" ही थी, जो दर पर टकटकी लगाए बैठी थी।

-


18 APR 2024 AT 9:40

समय तो बहुत हैं
तुम्हे जीना आया ही नही हैं

-


16 APR 2024 AT 22:42

तुमसे खफा होने की
तुमसे रुसवाई की
तुमसे जुदा होने की

-


15 APR 2024 AT 13:35

उजालों की,चांद की चांदनी और तारों की झिलमिलाहट की
कुछ अफसानों ,कुछ किस्सों की...

-


10 APR 2024 AT 16:18

मन की बाते ही होती हैं
जो अनकही अनसुलझी होती हैं
दिल को लगी तो कभी दिलग्गी होती हैं
ठहरे हुए मंजर में एक शोर सी होती हैं
हर अल्फाज़ दिल से जुड़ा हुआ
अनछुई एक कहानी होती हैं।

-


10 APR 2024 AT 15:54

कुछ अलहदा से शौक थे मेरे,
कुछ जिम्मेदारियों में दफ़न,
कुछ ने ओढ़ लिए खामोशियों के कफ़न ....

-


22 MAR 2024 AT 22:27

मेरे ख़्वाब और मैं........

-


22 MAR 2024 AT 22:23

खुद को भुला कर नहीं

-


Fetching lata vijay Quotes