मेरे ना हो सके तो कुछ ऐसा करदो
मैं जैसा था फिर मुझे वैसा करदो...|-
👉Joined YQ family: 15.09.2k18👏
कल़म✏️ बेश़क school मे ... read more
नए साल का आगमन मुझसे नहीं होगा,
के पुराने साल के ग़म मन में अभी ताज़ा हैं....|-
मोहब्बत ने फिर से अपनी औकात दिखाई
दो दोस्तो के बीच आज
फिर से इसने दरार पड़वाई...|
-
जाने कहाँ गए वो दिन??
जब एक दोस्त के बिमाऱ होने की खबर सुन कर
दोस्तों की पूरी टोली उठ कर अस्तपताल जा पहुचती थी...|
जाने कहाँ गए वो दिन??
जब घरो के नीचे आकर दोस्तों के car-bike-activa रुकते थे ,और
हम "माँ" को बोल कर! कि अभी आया,
दूर दोस्तों के साथ सफर पर निकल जाया करते थे.....|
जाने कहाँ गए वो दिन??
जब सभी सहेलियां कॉल कर वीकेंड का प्लान बनाया करती थी,
और उस एक दिन सभी मिलेंगे ऐसा Decide किया करती थी...|
जाने कहाँ गए वो दिन??
जब ऑफिस में सुबह पहुंच कर यारों के संग
शाम की चाय की प्याली की timing पर वार्तालाप हुआ करती थी...|
जाने कहाँ गए वो दिन??
जब यारों के साथ ही सुबह,उन्हीं के संग शाम हुआ करती थी
रात को घर कि ओर जाना तो मज़बूरी हुआ करती थी...|
********** जाने कहाँ गए वो दिन***********
-
हर धर्म हर मज़हब्ब से
अब सबको ऊपर सोचना हैं!
कोरोना महामारी पर
हमारी विजय जरूर होंगी!
बशर्ते
सबको मिलकर
कदम से कदम मिलाकर चलना होगा.....|-
घर में कैद होने का एक यें भी फायदा हो गया,
खुद को खुद से रूबरू होने का मौका मिल गया ...|
-
कोरोना मौत का सौदागर हैं तो
इंसान अल्लाह का रूप....
जो इंसानी जिस्म में लिपटा अभी भी इंसानो की मदद में आगे आ रहा हैं...|-
यें सोच कर जो रिश्ते निभा रहें थे
कि बुरे वक़्त में यें काम आएंगे
आज वो भी किसी काम के नहीं रहें...|-
सुनो!तुम अक्सर सोचने के लिय वक़्त मांगा करते थे ना
लो! आज वक़्त ही वक़्त हैं....|
(Lockdown 2.0)-