पैमाने नहीं होते हैं बातों के,
जब साथ में हो यारों के..
सुबह से शाम शाम से रात यूं ही हो जाती है,जब मन के पिटारों से बातें निकल जाती है..
बातों से किस्से और किस्सों से कहानियां बन जाती हैं..।
हुए हैं कई साल, ना हुए हैं किस्से और न कोई बात
इक फोन करने की है दूरी, देखो शायद फिर हो जाए कोई नई बात..।।
-
नारी तू नारायणी है,
तुझ में सूक्ष्म है,
तुझ में संसार है..
ना कर tu बराबरी की चाह,
है बहुत बड़ी तेरी राह..
तू हिम्मत कर,
और आगे बढ़..
तू सरस्वती तू लक्ष्मी,
तू अंबिका, तू काली है..
तुझ में एक शांति,
तुझ में सैलाब है..
नारी तू नारायणी है..।।
-
औरों का पता नहीं,
शायद मेरे दिल का बोझ कुछ कम होगा..
यूं ही नहीं मैं अक्सर रोया करता,
पर कभी किसी दिन बहुत रोने को मन है करता..
हर वक्त नहीं रह सकता मैं खुश हाल,
झूठे दिखावे से भी है दिल बेहाल..
रोने से सच्चाई का अहसास है होता,
जो जुबां छुपा सकती है,
वो हाल बयां है होता..।।
-
ख्वाइशें हो रही हैं धुआं
मैं पल पल जल रही हूं
और अरमान हो रहे हैं धुआं..
-
विश्वास डगमगाने लगता है कोशिशों का भी
जब हर बढ़ते हुए कदम के साथ,
मंजिल दूर होती दिखाई दे ..।।-
You are at one place,
If not distance,
You will still travel the time..!!-
Your own wrongs,
The only way to come of it
Is to accept and make it right-