यही जुनून यही ख्वाब मेरा है....
वहाँ चिराग जला दूँ जहाँ अँधेरा है...!!-
Everything happens for a reason.
That reason causes change Sometimes it hurts.
Sometimes it's hard But in the end it's all for the best.-
नज़र में आएंगे चेहरे न जाने किस किसके..
दुआएं मांगिये महफ़िल में रोशनी कम हो..!!-
किसीसे...
जो ख्वाब कभी पूरे नहीं हो सकते
उनको देखना छोड़ दिया है हमने
हक़ीक़त में जीना सीख लिया है हमने..!!-
ज़िन्दगी से बड़ी सजा ही नहीं और क्या जुर्म है पता ही नहीं...
इतने हिस्सों में बट गया हूँ मैं कि मेरे हिस्से में कुछ बचा ही नहीं..!!-
घर अंदर ही अंदर टूटकर बिखर जाते है
पर मकान खड़े रहते हैं बेशर्मों की तरह-
ये तन्हाई कभी तो ताक़त लगने लगती है और कभी कमज़ोरी..
कभी तो ये तन्हाई दोस्त लगती है और कभी दुश्मन...!!-
कभी-कभी इस दुनिया का सच हमारी सोच से परे होता है इसीलिए हम झूठ में जीने लगते हैं..... !!
-
उदासी कम नहीं होती क्यूंकि उसका निशान बाकी है..
गुज़र चुका है जो उसकी थोड़ी याद बाकी है...
आग तो कबकी बुझ चुकी बस थोडा धुआं बाकि है.!!-
I'd wait for you if you say that you are mine and will be only mine forever
-