Last Bite  
1.2k Followers · 347 Following

read more
Joined 5 August 2020


read more
Joined 5 August 2020
13 HOURS AGO

ख्वाब अधूरे रह जाते हैं उन आंखों के,
जिन्हें दिखाने वाला हमारे पास नहीं होता...

-


20 HOURS AGO

एक बात बोलूँ ?
हाँ कहो..
क्या करोगे तुम अगर मैं कभी नहीं मिली?
कुछ नहीं
बस प्यार करूँगा
सालों किया है,
बरसों फिर इन्तेज़ार करूँगा,
ज़रूरी नहीं रोज़ बात हो,
ज़रूरी नहीं रोज़ मुलाकात हो,
पर जब भी हो,
दोनों के बीच एक खूबसूरत एहसास हो ...

-


14 SEP AT 1:11

कितनी उमीद से हर रात,
इन खिड़कियों से,
अपनी हर ख्वाहिशों को,
उस पार देखता हूँ,
कि शायद
कभी खबर मिल जाए,
जो दिल के अंदर है,
कभी इस खिडक़ी से
बाहर जा पाए,
अगर मेरा प्यार सच्चा है,
तो सारे बंदिशें तोड़ कर
वापस क्यों नहीं आ जाते?
ये सवाल मैं हर रोज पूछता हूँ,
इन खिड़कियों से,
जिसने मेरे इश्क़ को अंदर,
घुटने के लिए छोर दिया है...

-


13 SEP AT 20:58

किराएदार है तुम्हारे दिल के हम,
ख़ुद को बेच रहे हैं उसमें रहने के लिए....

-


12 SEP AT 21:59

Hey...
My aloneness is calling you
Come and complete me.
As you know,
My love without you
Makes no sense.
So take my desire
To your lips,
Hold my breath
With your mouth.
My arms will surround you
My lips
Will kiss you Forehead.
My fingers
Will touch you,
Slow and sweetly.
You’ll say “stop,”
But I won’t.
I won’t leave you
Until my dream
Falls into place
In your deep love... 

-


7 SEP AT 21:05

ख्वाहिशें अधूरे हैं,
मगर तुम नहीं ...

-


6 SEP AT 21:26

बहुत मुश्किल है इश्क़ करना
किसी और के कहने पर ख़ुद को बदलना...

-


5 SEP AT 21:03

मेरी मदहोशियों की हर शाम,
तेरे नाम से ही शुरू होती है।

रात की गहरी बाहों में,
मेरी रूह बस तुझ संग सोती है।

तेरे उफनते हुस्न का,
भला कोई कसूर भी कैसे हो।

तुझे जो छू लिया मैंने,
तो दिल को सुकून कहाँ आता है।

तेरी ही बाहों में जाकर,
मेरी सारी मदहोशियाँ खो जाती हैं।

-


4 SEP AT 21:51

दिल के करीब रहने वाले,
कभी दिल से दूर नहीं जाते...

-


4 SEP AT 12:01

जिंदगी की थकान
तुम्हारे शब्दों की मिठास से जैसे गायब हो जाती है...

-


Fetching Last Bite Quotes