कुछ रिश्ते ताउम्र अगर बेनाम रहे
तो अच्छा है।।
सुना है मंजिल मिलते ही
उसकी चाहत मर जाती है।।
अगर यह सच है तो फिर
हम नाकाम रहे तो ही अच्छी है।।
-
जिस copy पर सब विषयों को
संभालने की जिम्मेदारी होती है,
वो copy अक्सर Rough Copy
बन जाती है।।-
जिंदगी जीने की दो ही तरीके होते है..
एक ,जो हो रहा है होने दो,
बरदास्त करते जाओ..
यह फिर जिम्मेदारी उठाओ उससे बदलने की..!
-
हम आपके याद में चाए बहत पीते है 🙆,
या तो दीदार करवाओ🥰,
या फिर चाए की पाती भिजवाओ🙈।।-
मेरी कहना तुमारे कहने से अलग है..
जैसे आंखों का पानी, पानी से अलग है..!-
दुनिया में सिर्फ एक ही
बात पे लोगों को विश्वास होता है।
और वो है "अंधविश्वास"।।-
कोई Adhura सा था जो Pura हुआ नहीं,
कोई Mera भी था, जो कभी मेरा हुआ नहीं।।-
कोई भी सीडी हो , तुम उसके
पहली पड़ाव हो।
जिंदगी की उतार चढ़ाव मैं
तुम ठहराव हो।।🤗😍🥰🤗
-
बड़ी मुश्किल काम देदिया है
आज वक्त ने मुझे,
कहता है,
"तुम सबके हो गए",
" अब ढुंडो उन्हें जो ,
तुम्हारे है "।।-
उम्मीदों से बंधा
एक जिद्दी परिंदा है इंसान,
जो घायल भी उम्मीदों से है,
और,
जिंदा भी उम्मीदों पर है ।।-