नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई
-
8765594006/7068594006 my number
असत्य पर सत्य, कदाचार पर सदाचार ,
अंधकार पर प्रकाश की विजय के महापर्व
प्रकाशोत्सव दीपावली की सभी Yourquote के
परिवार को अनन्त शुभकामनाएं
🙏🏻🙏🏻🙏🏻शुभ दीपावली 🙏🏻🙏🏻🙏🏻-
🎇🎆"दीपक"🎆🎇
स्वभाव रखना है,
तो दीपक के
तरह रखना चाहिए ।
जो
राजा के राज महल मे उतना
ही उजाला देता है जीतना की
एक रंक के झोपड़ी मे देता है ।-
"बुरा लग जाए"
" ऐसा सत्य " जरूर बोलो!!
लेकिन "सत्य लगे"
" ऐसा झूठ" कभी मत बोलो!!
-
दिन ढला और रात आ गई ,
चांद के साथ चांदनी भी आ गई,
हमने सोचा गुड नाइट बोल दे,
अपने लोग को ।
शुभ रात्रि मेरे प्यारे दोस्तों
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
-
बेटी कुछ भी मांगे तो
बिना सोचे लाकर दे देना ।
क्योकि शादी के बाद आप
कुछ भी दोंगे तो उसके
शब्द यही होँगे ...
पापा इसकी क्या जरुरत थी ।-
किस्मत और पत्नी ,
भले ही परेशान करती है !!!
लेकिन!!!
जब साथ देती है तो ,
जिन्दगी बदल देती है !!!!-
भगवान् स्त्री को बहुत
फुर्सत से बनया है ,
मगर उनकी तकदीर
मे फुर्सत लिखना भुल
गया-