वो शख्स चेहरे की मुस्कान छीन लेता है ,
जिसे बता दिया जाए कि मुस्कुराने की वजह तुम हो !!-
और एक दिन ऐसा होगा,
जब पूरी होंगी...
आपके साथ सोची हुई,
सभी यात्राएं !!-
'ललित' वहां न जाइये,
जहां जमा हो लोग।
ना जाने किस भेष में,
मिले कोरोना रोग ।।
😜😜-
दूसरों की शर्तों पर सुल्तान बनने से कई गुणा ज्यादा बेहतर है,
अपनी ही मौज का फकीर बनना...
__ओशो
-
मरने वाले की कतारों में
अब कोई भी आ सकता है,
कि कोई अपनी उम्र भर जी ले
किसी के बस का अब नहीं ...!!
-
मैं संसार की तमाम लिपियाँ सीखना चाहता हूं.
सिर्फ इसलिए कि हर भाषा में मैं आपका नाम लिख सकूं और उन्हें छूकर ये महसूस कर सकूं कि हर भाषा और हर लिपि में आप उतनी ही सुंदर लगती है !!-
करे क्या जीकर और क्या ही करे मर के,
हम रहे ना घाट के और ना ही घर के.-
भविष्य एक ऐसी जगह है जो यथार्थ नहीं है, किन्तु उसके होने के भय ने दुनिया भर में आतंक मचा रखा है.
हमारा बीता हुआ अतीत हमारे वर्तमान के कान में जहर घोलता है और हमारा वर्तमान हमारे भविष्य की गिरेबान पकड़ता है.
और इस सारी प्रक्रिया में हमारा वर्तमान दर-बदर भटकते रहता है और तिल-तिल मरता है.
अतः भविष्य की चिंता में अपने वर्तमान को खराब नहीं करे, क्योंकि आपका भविष्य आपके वर्तमान का ही देन होगा.
-