Lalit Sharma   (NRI Lalit Sharma)
19 Followers · 10 Following

एक इंसान हूँ.., मैं तुम्हारी तरह...
Joined 13 September 2019


एक इंसान हूँ.., मैं तुम्हारी तरह...
Joined 13 September 2019
15 JUN 2021 AT 7:44

वो शख्स चेहरे की मुस्कान छीन लेता है ,
जिसे बता दिया जाए कि मुस्कुराने की वजह तुम हो !!

-


13 MAY 2021 AT 11:32

और एक दिन ऐसा होगा,
जब पूरी होंगी...

आपके साथ सोची हुई,
सभी यात्राएं !!

-


13 MAY 2021 AT 7:09

'ललित' वहां न जाइये,
जहां जमा हो लोग।

ना जाने किस भेष में,
मिले कोरोना रोग ।।
😜😜

-


4 MAY 2021 AT 9:57

दूसरों की शर्तों पर सुल्तान बनने से कई गुणा ज्यादा बेहतर है,
अपनी ही मौज का फकीर बनना...
__ओशो

-


17 APR 2021 AT 10:18

मरने वाले की कतारों में
अब कोई भी आ सकता है,

कि कोई अपनी उम्र भर जी ले
किसी के बस का अब नहीं ...!!

-


11 APR 2021 AT 17:46

मैं संसार की तमाम लिपियाँ सीखना चाहता हूं.
सिर्फ इसलिए कि हर भाषा में मैं आपका नाम लिख सकूं और उन्हें छूकर ये महसूस कर सकूं कि हर भाषा और हर लिपि में आप उतनी ही सुंदर लगती है !!

-


1 FEB 2021 AT 23:13

घुटन अब और कितना सहा जाए
चलिए इश्क छोड़ प्याला पिया जाए...

-


26 OCT 2020 AT 13:15

हम कहा किसी के लिए खास है,

ये तो हमारे दिल का अंधविश्वास है.
😊

-


26 OCT 2020 AT 13:11

करे क्या जीकर और क्या ही करे मर के,

हम रहे ना घाट के और ना ही घर के.

-


22 OCT 2020 AT 18:49

भविष्य एक ऐसी जगह है जो यथार्थ नहीं है, किन्तु उसके होने के भय ने दुनिया भर में आतंक मचा रखा है.

हमारा बीता हुआ अतीत हमारे वर्तमान के कान में जहर घोलता है और हमारा वर्तमान हमारे भविष्य की गिरेबान पकड़ता है.
और इस सारी प्रक्रिया में हमारा वर्तमान दर-बदर भटकते रहता है और तिल-तिल मरता है.

अतः भविष्य की चिंता में अपने वर्तमान को खराब नहीं करे, क्योंकि आपका भविष्य आपके वर्तमान का ही देन होगा.

-


Fetching Lalit Sharma Quotes