आज वक्त ऐसा है कि ये कह नहीं सकते कि कल का वक्त अपना है भी या नहीं इसलिए
अपनो को वक्त दिया करो कुछ गिले शिकवे हो भी अगर माफ कर देना ओर जितना वक्त दे पाओ उसमें मायूसी को कोई भी जगह मत देना ।-
नखून में अगर कोई छोटी से छोटी फांस घुस जाऐ तो वो तबतक तखलीफ देती है जबतक वो निकले ना जाऐ और तबतक आपका ध्यान कहीं ओर लगता नहीं।
इसी प्रकार अगर जिंदगी में कोई भी समस्या हो फिर चाहें वो कितनी छोटी भी क्यों न हो समाधान जरूर करते चलें वरना वो किसी ओर बढे काम में बाधा उत्पन्न कर सकती है।-
विद्यार्थि का जीवन का एक स्वर्णिम भविष्य है जिसे पूरा अध्यापक करता है, विद्यार्थि के सर्वप्रथम अध्यापक माता पिता होते हैं वह पहले उनकी बातों को मान्य रखता है इसलिये हर माता पिता को अपने बच्चे को स्वर्णिम व्यकतित्व और शौर्यपूर्ण लक्ष्य की प्राप्ति के लिये ही शिक्षित करना चाहिए।
"मेरी ओर से सभी अध्यापकों को अध्यापक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।"-
कुछ लम्हे इस तरहा से होते हैं इंसान उन लम्हों में पूरी जिंदगी जी लेता है क्योंकि वो हर लम्हा अखरी लमहों की तरहा जीता इसलिए वो हर लमहों को बेहतर बनाने की कोशिश करता है लेकिन जिनकी इच्छाऐं उनके वस में नहीं होती उन्हें जीने के लिये पूरी जिंदगी कम पढ जाती है।
-
पिंजरे में बंध परिंदे से क्या महोब्बत करते हो अगर महोब्बत को आजमाना है तो पिंजरे को खोलकर तो देखो अगर वो उड़ जाऐ और वापस न आऐ तो समझना के परिंदे को आपकी महोब्बत नहीं पिंजरे की कैद नजर आई लेकिन अगर वो वापस आ जाऐ तो समझना कि परिंदे को पिंजरे की कैद नही आपकी महोब्बत समझ आई।
इसी तरह हम रिस्तों के लिऐ भ्रम का पिंजरा बना लेते हैं और बांधने की कोसिस करते हैं जबकी वो गलत है मेरी मानो तो रिस्तों को अगर आप से महोब्बत है तो वो आपसे रिस्ता निभाऐंगे लेकिन जो आपसे महोब्बत नहीं करते तो आप चाहें उनके लिऐ सोने का महल भी क्यों न बनवादो वो आपका साथ कभी नही निभाऐगा।-
यदि आप किसी के लिये अच्छा कर रहे हैं और आप इस एहसास से उसके अच्छे के लिऐ समझाने की कोसिस करते हैं तो वो गलत है क्योंकि सामने वाला जानता है के आप उसके लिऐ अच्छा करते आऐ हैं तो अगर वो आप की कदर करता होगा तो आपको उसके अच्छे के लिऐ समझाने की कोसिस नहीं करनी पढेगी बल्कि वो खुद आपकी बात का सराहना करेगा और हमेशा आपकी बात मानेगा।
-
"हर समस्या का समाधान होता है लेकिन समस्या को समस्या बनाए रखना यह किसी भी प्रकार का समाधान नहीं है बल्कि यह प्रगतिशील जीवन में बाधा और उत्पन्न करता है।"
-
"जो लोग दूसरों के भरोसे अपना जीवन व्यतीत करते हैं
उन्हें एक न एक दिन अपना मान और सम्मान खोना पड़ सकता है,
मगर एक दिन भी अपने भरोसे से जीना सीख लिया तो हो सकता है कि एक वक्त खाना नसीब न हो लेकिन आपसे आपका सम्मान कोई नहीं छीन सकता।"
-
न कोई दोस्त तेरे साथ है न कोई अपना साथ देगा
ये तेरी जिंदगी है प्यारे अगर जीना है तो खुद अपनी तखदीर को बदलना होगा।
खुवाब तेरा, होसला तेरा, उम्मीद तेरी और प्रयास तेरे खुद से ही जुड़े हैं यानी तू खुद के लिऐ खुदा बन के तो देख ताकि तू अपनी मंजिल खुद पासके।
-