Lalit Kumar  
16 Followers · 5 Following

Joined 27 May 2018


Joined 27 May 2018
21 APR 2019 AT 8:11

धूर्त और कपटी लोग तेरे मुँह पर तेरे और
मेरे मुँह पर मेरे का खेल खेलकर आपस मे भिड़वाने में माहिर होते हैं, अपने बीच ऐसे ख़तरनाक लोगों को पहचानिये और सावधान रहिये.....

-


17 APR 2019 AT 10:39

*जिस राह पर...हर बार मुझे*
*अपना कोई...छलता रहा*,
*फिर भी...न जाने क्यूँ मैं*
*उसी राह पर ही चलता रहा*
*सोचा बहुत.. इस बार*
*रोशनी नहीं..धुँआ दूँगा*
*लेकिन मैं दीपक था फ़ितरत से*
*जलना था....जलता ही रहा*

-


28 DEC 2018 AT 6:29

दोस्ती💞 में विकल्प का कोई स्थान नही होता....जहाँ विकल्प होता है वहाँ दोस्ती का कोई मतलब नही होता....💯

-


28 DEC 2018 AT 6:16

सत्य को स्वीकार करना भी सत्य के मार्ग पर ही चलने के समान है......

-


29 NOV 2018 AT 16:41

*चलता रहूँगा पथ पर, चलने में माहिर हो जाऊँगा.....
या तो मंज़िल मिल जायेगी, या फिर अच्छा मुसाफिर बन जाऊँगा....*

-


24 NOV 2018 AT 15:12

वर्तमान से सुख लेने का प्रयास कीजिए,
भविष्य बहुत कपटी होता है,
वो केवल आश्वासन देता है गारंटी नही!

-


26 OCT 2018 AT 13:19

रिश्तों की पाठशाला,
अगर बनाये रखनी हैं...

तो गणित विषय,
कमजोर होना बहुत जरूरी है...

-


29 SEP 2018 AT 23:31

कान का कच्चा व्यक्ति कभी किसी का भला तो कर ही नही सकता......
अपितु अपने सह्रदय शुभचिंतकों को भी सदा के लिए खो देता है........

-


8 AUG 2018 AT 15:43

🌳🌴🌾🌲🎄🌳
एक एक पौधा सभी लगाएं
आओ प्रकृति का कर्ज़ चुकाएँ
🌳🎄🌴🌳🌲🌴

-


4 AUG 2018 AT 8:41

यूं तो कमियां तुझमे भी बहुत हैं.......
मगर मेरे जीने का अंदाज़ अलग है....💞

-


Fetching Lalit Kumar Quotes