जब पैदा हुए थे तो सीने से लगाए घूमती थी,
वो जो मेरा माथा आज भी चूमा करती है,
मेरी माँ आज भी मुझे कितना प्यार करती है।
पापा की नौकरी जाने के बाद मेरी पढाई का भार उन्होंने उठाया था,
अपनी कुर्ती मे टेपा और मुझे नया टी-शर्ट दिलाया था,
जिसने मुझे तो कटोरी भर कर दी सब्जी और खुद कडाही से पूंछ कर निवाला खाया था,
देखो खुद अनपढ़ रह कर भी मुझे पढाई का महत्व समझाया करती है,
मेरी माँ आज भी मुझे कितना प्यार करती है।
वो चाहती तो मुझसे दो रूपये कमबा सकती थी,
वो चाहती तो मेरे पैसो से अपना घर चला सकती थी,
मगर मुझे रात को जगाने से बेहतर पढने के लिए
सुबह उठाया करती है,
मेरी माँ आज भी मुझे कितना प्यार करती है।
आज कमाने लगा हूँ तो उनकी जरूरत पूरा करने के लिए कुछ दिया करता हूँ,
देखो उस कुछ मे से भी मेरी जरूरतो के लिए बचाया करती है,
मेरी माँ आज भी मुझे कितना प्यार करती है।
-
तस्वीर देख तेरी मेरी आँखे भर आई है,
आज तेरी याद देख मुझे फिर आई है।
कितना समय हम एक साथ बिताते थे,
याद कर एक दूसरे को हम अपने हाथों से खिलाते थे,
पता नहीं ऐसे कितने घडियां हमने एक साथ बितायी है,
आज तेरी याद देख मुझे फिर आई है।
याद कर जब मै बिमार पडता था,
तो तू कैसे फोन पर ही मेरा खयाल रखती थी,
देख मेरी वो बिमारी फिर से लौट आयी है,
आज तेरी याद देख मुझे फिर आई है।
मै किसी से बात करता तू कैसे अकड जाया करती थी,
आगे नहीं मगर पीछे मुझे बहुत सुनाया करती थीं,
देख तुझे बुलाने के लिए मैंने फिर से ये गलतियाँ दोहराई है,
आज तेरी याद देख मुझे फिर आई है।-
जिनके आगे जाति,धर्म, ऊँच,नीच जैसे शब्द ना
अडे,
जिन्हे मेरा हाल जानने के लिए अल्फाज़ो की जरूरत
ना पडे,
वहाँ देखो वो मेरे दोस्त खडे,-
चारो तरफ देखा मैने,
मोहब्बत सब ने ही कर ली,
ये देख आँखे हँसती है,
ये देख दिल बोला तू भी कर ले,
यहाँ मोहब्बत बहुत सस्ती है।
-
ये दुनिया है, यहाँ जरा संभल कर ही रहना,
क्योंकि,
यहाँ इंसान के किये हुए गरम पानी
और जमाई हुई बर्फ
दोनों से ही धुआँ निकलता है।
-
कहता हूँ कि,
कविताएँ, गजलें, नगमों, शायरी, बहस
के नाम पर,
ये सब किस किस के अल्फाज़ो की नकल देंगे,
जब हम आयेंगे तो पूरा माहौल बदल देंगे।
-
तू रूठी कैसे मुझसे,
जरूर खुदा मुझसे रूठा होगा,
ठीक है जो मंजूर तूझे है,
वो हमे भी मंजूर होगा।-
तेरे आने से तुझ मे हम यूँ खो गए कि
खुदा भी हमसे कहने लगा
अरे! कुछ गम हम से भी साझा कर,
तेरे पास तेरा दिलबर है तो क्या
अपने लिए कुछ और भी मांगा कर।
-
सुविधाएं या बारिश नहीं मिलेगी,
तो क्या किसानों की आँखे उनके खेत सिचेगी,
देखना तुम , जो इन पर बीतीं
वो एक दिन तुम पर बितेगी।
-
एक बात बताऊँ आपको, कोशिश करना अपना हुनर दुनिया की नजरों में पहली बार मे ही दिखा देना,यहाँ दूसरा मौका नहीं मिलता,
क्योंकि यहाँ सब ने एक ही चिज सीखी है।
First Impression Is The Last Impression.
-