मैंने झुका ली पलकें अपनी
वो गिड़गिड़ाती रही अपने दीदार के लिए-
जिंदगी के मेले में चेहरे तो हजारों लाखों आने है
शाम ढलते ही कुछ ठहर , तो कुछ लौट जाने है।
सहेज लेंगे इन पलों को भी तस्वीरों मे
ऐसे ही नहीं मिलते दोस्त तकदीरों में।।
-
राज जो कुछ भी हो दिल में,
इशारों-इशारों में बता देना।
मिलूँ मैं जब तुमसे,
खुशी-खुशी सीने से लगा लेना।।-
वो अब भी ससुराल में बैठ कर सिसक रहीं होगी,
मैं उसकी यादों के महल से निकल आया।-
दोस्त वो होता है,
जो आपके दुख, दर्द, पीड़ा को समझे और महसूस करे।
दोस्त वो होता है,
जो आपके कहने से पहले समझ जाये कि मन में क्या है।।
दोस्त वो होता है,
जिसके नाराज होने से ऐसा लगे कि दिल की धड़कन रुक गयी हो यार।
दोस्त वो होता है,
जो कुछ भी ना बोले पर आपको खुशी मिले की साथ है।।
दोस्त वो होता है,
जब सारी दुनिया आप पर उँगली उठाए वो कहे साथ हू मैं।
दोस्त वो होता है,
जिससे दिल खोल के अपनी बातें शेयर कर सको।।-
ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम पर।-
मंज़िल मिलती है कुछ शर्तों पर
तू बस बेहिसाब मेहनत किए जा ,
तू परिणाम की चिंता किए बिना आगे बढ़ता जा,
तू सबसे अच्छा व्यवहार बनाता जा,
अपने माता-पिता, गुरु के बताये मार्ग पर चलता जा,
अपने सपने की तरफ कदम बढ़ाए जा,
-
प्यार की बात तो रहने दो
तुम मेरी दोस्त बने रहना
क्योंकि सुना है समय के साथ
प्यार मुकर जाता है पर यार नहीं
प्यार सामने आने पर नजरे झुका लेगा
पर यार गले से लगा लेगा-
मेरे घाव पर कुछ इस तरह
मरहम लगाती है वो
इश्क की बातें करके
दोस्त बुलाती है
-
सभी मुल्कों🌐को नाज़ था
अपने अपने परमाणु💣पर
आज पूरी🌍दुनिया बेबस है
प्रकृति🏞के बनाए कीटाणु🦠से.-