....
-
laki laki
(Laki)
3.2k Followers · 9.4k Following
🌱 🌷 🌱 All is well
... लफ्ज़ो का सफर .....
👉निचे सोच समजकर पढकर आगे बढे 👇
... read more
... लफ्ज़ो का सफर .....
👉निचे सोच समजकर पढकर आगे बढे 👇
... read more
Joined 28 May 2019
26 JUL AT 20:15
जब से लिखा हैं तुम्हें ख्वाब अपनी आँखो का
उड सि गई हैं निन्दें तुम्हारे ख्यालो में-
15 JUL AT 20:23
दुआ में पालु तुम्हें
खुदा कि दहलिज से
बसालू किस्मत कि लकिरो में
खुदा कि तकदीर से-
15 JUL AT 17:39
कबतलक सताओगी
ख्वाबो में छूकर
एक ख्वाब
मुकम्मल होने जाने दो
हैं फासले धनकनो के
मिटाकर फासले
धडकनो को एक हो जाने
हैं कुछ अन कही सि मेरी साँसो को
तुमहारी साँसो से शिफारीष
होके रुबरू
साँसो कि साँसो से
गुफ्तगू हो जाने-
14 JUL AT 10:17
कैसे कहु
तुम्हारी चाहत के सिवाह
और कोई चाहत नहीं
पास नहीं मगर
मुझमें बे शुमार हो तुम
माना फासले हैं
तेरे मेरे दरमियाँ
मगर सुनो जाना
मेरे सबर कि
तासिर हो तुम-