Lafz- Ek hathiyar   (Aishwarya khare)
142 Followers · 50 Following

Joined 17 February 2019


Joined 17 February 2019
15 AUG 2021 AT 21:16

दोष देखे सब ने मेरे
तुमने बस गुणगान किया
पहले नवाज़ा मोहब्बत से
फ़िर तुमने वीरान किया

-


14 AUG 2021 AT 20:22


-


9 AUG 2021 AT 1:28

सवालों से भरे तेरे जवाब ने
मुझे सवाली कर दिया
कुछ यूँ तुमने खुद को
मुझमें खयाली कर दिया

इतना तो ठीक था लेकिन
क़यामत हाय जब तुमने मुझे
मेरे ही मन से खाली कर दिया
खैर छोड़ो पुरानी बातें, अब तो
मैंने क्या कमाल कर दिया

देखो न सवालों से जवाब देते देते
मैंने तुम्हें भी हलाल कर दिया
-𝚊𝚒𝚜𝚑𝚠𝚊𝚛𝚢𝚊𝚔𝚑𝚊𝚛𝙴

-


8 MAY 2021 AT 14:37






-


8 MAY 2021 AT 9:41








-


8 MAY 2021 AT 9:38





-


8 MAY 2021 AT 9:35





-


8 MAY 2021 AT 9:31









-


21 APR 2021 AT 15:46

मेरी आवाज़ दबा कर कहा

Shh..

किसी से कुछ कहना मत!
चलो आज कह देती हूँ

मगर
किसी से कुछ कहना मत :)

-


14 APR 2021 AT 16:35

भाई ऐसे तो नहीं चलने वाला
छोड़ बहन तू लिप्सटिक लाली !
खोद निकाल हर उस दानव को
बुरी नज़र, जिस जिस ने डाली !!

-


Fetching Lafz- Ek hathiyar Quotes