L N Aditya  
11 Followers · 7 Following

Joined 14 June 2021


Joined 14 June 2021
29 MAR 2022 AT 8:37

जीवन मे आई परेशानियाँ बहुत
सारी परेशानियों को वो शख्स हँसकर सह गया,
पर अकेला हो गया हूँ घर वापस आ जाओ
इतना कहकर वो शख्स इस बार टूट गया!!!

-


5 MAR 2022 AT 22:03

And the reality is
That you are crying for her and she is understanding that you are a fool
Instead of understand you and respecting your tears......

-


5 JAN 2022 AT 15:42

मेरे हिस्से मे आई सिर्फ यादें हर मर्तबा,
मै जिया हर दफा सिर्फ यादों के सहारे.
दिल कई हिस्सों मे बटकर छूट गया कइयों के पास,
पर अब तक ना मिले कोई उन खाली हिस्सों को भरने वाले.

-


20 DEC 2021 AT 20:24

चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहती है उसके,
पर क्या वो सच मे हँसता है खुश रहता है कभी?
क्या उस हँसते हुए चेहरे के पीछे
का गम तुम्हे दिखता है कभी?
तुम देख भी पाये तो समझ ना पाओगे,
और कहीं समझ पाये तो महसूस ना कर पाओगे.
क्योंकि जो गुजरता है कभी उन तोड़ने वाले लम्हों से,
बस वही तो जान पाता है .हाँ! बस वही
क्योंकि जिस चीज की तुम्हारे जीवन मे अधिकता है
वो उसके लिए बस ख्वाब है. हाँ एक अधूरा ख्वाब......

-


9 DEC 2021 AT 9:19

Like the moments I'm spending with you, Well I won't get to spend the moments with anyone else because I won't find anyone else like you.

-


4 DEC 2021 AT 18:13

कई दौर हो गये बेचैनियों के दौर से गुजरते हुए,
सुकूँ का कहीं अता-पता नही है.
मिलते हैं सलाह देने वाले हर मोड़ पर मुझे,
पर साथ देने के लिये कोई मिलता नही है..!!!

-


21 NOV 2021 AT 0:52

Thnx everyone for make this day Special by your valuable wishes and blessings

-


17 NOV 2021 AT 7:59

वजह मिलती नही रात भर
मै अकेला ही जागा करता हूँ
भीगी पलकों से इन चाँद सितारों को
अकेला ही देखा करता हूँ...

-


27 OCT 2021 AT 19:35

उन लम्हों मे कोई हकीकत ना थी,
वो बस सपने थे जिनमें कुछ अच्छे कुछ बुरे थे.
नींद खुली तो सपनो को मैने बिखरा पाया जमीं पर,
सपनो ने जो करवट ली फिर बिस्तर से हम बड़ी जोर से गिरे थे.
जो गिरे उतनी ऊचांईयों से फिर उठ ना पाये हम अब तक
कुछ सवालो के जवाब जरूरु मिले पर वो भी सोच से परे थे....

-


17 OCT 2021 AT 20:13

I am not surprised when you treat me badly
But when you treat me well I am surprised Because treating me badly has become your habit...

-


Fetching L N Aditya Quotes