कश्मीर की घटना बता रही है,
इतिहास से अगर सीख न ली जाए,
तो इतिहास पुनः वर्तमान बनकर सामने आ जाता है .....-
अब वक़्त नहीं मिलता,
जिंदगी बिताने के लिए,
जिंदगी रो रही है देखो,
अब मुस्कुराने के लिए ।।-
कोशी का कोहराम,
झेल न सका बिहार,
छिन्न भिन्न सब हो गया,
क्या सड़के क्या मकान,
रास्ते पर आ गए,
बसे बसाए गाँव,
मर गया लोकतंत्र वहाँ का,
जीत गया जातीवाद....।।-
BIHAR FLOOD 2024
कोशी का कोहराम,
झेल न सका बिहार,
छिन्न भिन्न सब हो गया,
क्या सड़के क्या मकान,
रास्ते पर आ गए,
बसे बसाए गाँव,
मर गया लोकतंत्र वहाँ का,
जीत गया जातीवाद....।।-
LIFE AFTER DEATH
(मृत जीवात्मा की आत्मकथा)
मैं छोड़ गया पूरा संसार यहां,
मेरी जमीन मेरी जायदाद यहां,
मोह के नाते छूट गए सारे,
अब मैं कहाँ मेरा मान कहाँ,
मैंने संभाली थी मेरे मान की डोरी,
देखो ढूंढ़ो कहीं वही पड़ीं होगी .....
जाते जाते सब छोड़ना पड़ा,
मेरी पत्नी मेरे परिवार को,
यहाँ आकर जाना मैने,
मैं भूल बैठा था भगवान् को....
मेरी गलती न दोहराना तुम,
कृष्ण चरण मे जाना तुम,
कर्तव्य अपना निभाते हुए,
कृष्ण भक्ति को पाना तुम।।-
फूलों की राहे छोड़ कर,
कांटों पर चलना पड़ता हैं
जिंदगी के दिए गम को,
स्वीकार करना पड़ता है॥-
मै: इस मृत्युलोक को छोड़ कृष्ण धाम बुलाने के लिए भगवान् से रोज प्रार्थना करती हूँ।
मेरी मम्मी जो जितिया का वर्त कर मुझे इस मृत्यु लोक मे रहने के लिए भगवान् से मेरी लम्बी उम्र की कामना करती हुई 🙆♀️-
नन्द जी के लाला मोरे मन में बसा हो......
यशोदा का लाला मोहे प्राण पियारो....|2|
सुबह शाम रात दिन गीत उसी के गाउ मै...
चित मेरा जाने ना कैसे लुभाऊ मै...
हार गई मैं भगवन तेरे द्वारे आके....
सुख दुःख भुल बैठी गीते तेरी गाके....
अब तो स्वीकार करो अरज हमारी प्यारे...
मुझको बना लो अपने चरणों की दासी प्यारे...
छलिया बिहारी मुझसे छल नाही किजो...
अरज हमारी सुन साथ मेरा दिजो....
अब तो तुम्हारे लिए प्राण हम त्यागेंगे....
प्रियतम कहकर बस तुम्हे ही पुकारेंगे....
नंद जी के लाला मेरे नंद जी के लाला हो.....-
ज्ञान के संसार को,
प्रेम सुधा की धार को,
बारमबार प्रणाम मेरा,
श्रील प्रभुपाद को॥
करूणा के सार है जो,
Iskcon के मान है जो,
इस कलियुगी संसार मे,
साक्क्षात भगवान् है जो,
ऐसे गुरू के ज्ञान को
प्रेम सुधा की धार को,
बारमबार प्रणाम मेरा,
श्रील प्रभुपाद को॥-