Even if I want, I can't write the Word that tell how much LOVE I have for HIM
-
भंगी चमार निच कहके हाशिए की ओर ढ़केलते और कहते हम बराबर हैं क्यों?
क्योंकि मुद्दा यहां आरक्षण है
बात बात पर जाति पूछ अपने को ऊँचा दिखाते और कहते हम बराबर हैं क्यों?
क्योंकि मुद्दा अब आरक्षण है
#जातिवादहैतोआरक्षणहै।-
Parents:--अब तुम बड़ी हो गई हो......(mtlb shadi ke liye)
Girl:-- तो मतलब अब अपनी जिंदगी के फैसले खुद ले सकती हूँ right?
Parents:--तुम्हारे लिए क्या सही है क्या गलत वो हम देखेंगे तुम छोटी हो तुम्हें इतनी समझ नहीं है दुनियादारी की।
Girl:--तो शादी कैसे कर सकती हूँ? शादी करने से समझदार बन जाऊंगी क्या?
जो ज़िम्मेदारी ले नहीं सकती उसी बोझ के नीचे दबा कर मार दो।
Parents be like:---कुछ भी हो मर्जी तो हमारी ही चलेगी भले ही जिंदगी तुम्हारी हो।
-
wanna protect girls ¿
then teach boys how
to behave not girls
what to wear
"बेटी को शर्म सिखाने
से पहले बेटे को
शराफ़त सिखाएं"-
कुछ कदम बढे़ ही थे शिक्षा की ओर कि कुछ संस्कारी बेड़ियों ने जकड़ लिया है
उड़ना चाहतीे थी आसमां में जो उसे आज फिर से अपना कह के कैद कर लिया है-