आज़ाद कर देना चाहिए उस परिंदे को
जिसे दूसरे का आशियाना अच्छा लगे-
किसी पर इतना भी हक़ मत जताओ
की उसे तुम्हारे हक़ की कोई कदर ही न हो-
एरोप्लेन धरती पर चलता नहीं
और मै अब मरने मारने से डरता नहीं
एक खूबी और है मुझमें अपने दोस्तो के
सिवाह किसी दो टके की लड़की पर मरता नहीं
-
मैं अपनी मोहब्बत का इजहार तो कर दूं
पर डर है कि उसकी मेरी दोस्ती न टूट जाए
मैं उसके लिए तो ये दुनिया भी छोड़ दूं
पर डर है कि उसकी आंखो से आंसू छूट जाए
-
नफरतों की जहां में तु ही हमराही बनकर आया है
दिल के अरमानों में एक खूबसूरत सपना सजाया है
जिंदगी में कभी जुदा मत होना मुझसे मेरे प्यारे दोस्त
क्योंकि रब ने तुझे मुझसे बड़ी मुश्किल से मिलाया है-
इश्क हो गया है तुमसे
कोई गुनाह थोड़ी ही है
आंखे सब कह देती
बेजुवान थोड़ी ही है-
अगर किसी इंसान से बात करते वक्त
तुमरी दिल की धड़कन तेज हो जाए
तो समझ जाना आपको उससे मोहब्बत है
या उसको आपसे मोहब्बत है पर जिसको
भी है उसको उससे सच्ची मोहब्बत है-
मुंह पर भला कहन वाले अति मिले
बुरा कहन वाला मिला न कोए
जो मुंह पर बुरा कहन वाला मिला
उससे बड़ा हमार सखा न कोए
-
ऐसा बीज न बोइए
जिसमे फल न होए
पेड़ में फल हो जाए
फल में बीज न होए-
सुख जो ढूंढन मैं चला,|
सुखी न मिलिया कोय ||
जो देख लियो संसार,|
मुझसे सुखी न कोय ||
-