जिंदगी की चुनौतियों से यूं ही मत घबराइए,
जिंदगी है जंग तो ये जंग लड़ते जाइए,
मृत्यु आनी है, एक दिन आएगी मगर;
मृत्यु आने से पहले तो मत मर जाइए...-
मैं खुद को नहीं देखता औरो की नजर से😊
Whtsp cont.... read more
एक हम ही ने दुनिया भर की आफत मोल है ली,
और भला इस दुनिया में कोई इतना पागल हो सकता?-
आज हमारे बाग में बड़े सुंदर खिले गुलाब हैं,
लेकिन तुमसा सुंदर होना इनके लिए भी ख्वाब है...-
वो एक शक्स जो सबसे प्यार करता है,
वो अपने दिल के टुकड़े हजार करता है,
लोग तो बस उससे कारोबार करते हैं;
वो तो मगर वफ़ा बेशुमार करता है...-
हम हैं तिनके उड़ा लो हमें जहां चाहो,
नदी में बहा दो या फिर मसलना चाहो,
सितम करो बेबसों पे हर पल मन भर;
जिस्म नोचो बोटियां फेको जहां चाहो...
-
खुद को गर्दिश का कोई सितारा कर लें;
तू जो कह दे तो मोहब्बत से किनारा कर लें,
मर तो कब के गए हैं मगर तेरी तसल्ली को;
तू जो कह दे तो खुदकुशी दुबारा कर लें,
सुना है यहां दीवारों के भी कान होते हैं;
खुशी की बात है चल आंखों से इशारा कर लें,
बेगुनाह हैं तो हम ही पकड़े जाएंगे;
सोचते हैं रिश्वत का सहारा कर लें,
खोने पाने का सबब अब नहीं जरूरी है;
अब तो जिस हाल में पहुंचे बस गुजारा कर लें...-
खंजर है हाथ में मगर कातिल नहीं हूं मैं;
इतना तो जानता हूं तेरे काबिल नहीं हूं मैं,
तेरी नज़रों में मेरी कद्र कुछ भी नहीं मगर;
उनसे जाके पूछ जिन्हें हासिल नहीं हूं मैं,
ये मानते हैं लोग गुनहगार बहुत हूं;
लेकिन हर गुनाह में शामिल नहीं हूं मैं,
इतनी आसानी से इन आंखों से उतरूंगा नहीं;
ख्वाब हूं, तेरी आंख का काजल नहीं हूं मैं,
राहो में सहारों की जरूरत नहीं मुझे;
टूटा हूं मगर इतना भी घायल नहीं हूं मैं...-
सुना था हर एक राही मंजिल नहीं पाता
मै भी भटक जाता अगर साहिल नहीं पाता
इस दिल का कहीं कोई ठिकाना न था
उजड़ जाता अगर तेरा दिल नहीं पाता...-
जो कल तक मालिक मकान थे
आज किराए पे सफर करते हैं
ये पुरानी शराब के प्याले हैं;
कमबख्त देर तक असर करते हैं...-