कवि प्रसून पाण्डेय   (नवम)
369 Followers · 35 Following

read more
Joined 31 October 2018


read more
Joined 31 October 2018

जिंदगी की चुनौतियों से यूं ही मत घबराइए,
जिंदगी है जंग तो ये जंग लड़ते जाइए,
मृत्यु आनी है, एक दिन आएगी मगर;
मृत्यु आने से पहले तो मत मर जाइए...

-



एक हम ही ने दुनिया भर की आफत मोल है ली,
और भला इस दुनिया में कोई इतना पागल हो सकता?

-



आज हमारे बाग में बड़े सुंदर खिले गुलाब हैं,
लेकिन तुमसा सुंदर होना इनके लिए भी ख्वाब है...

-



वो एक शक्स जो सबसे प्यार करता है,
वो अपने दिल के टुकड़े हजार करता है,
लोग तो बस उससे कारोबार करते हैं;
वो तो मगर वफ़ा बेशुमार करता है...

-



हम हैं तिनके उड़ा लो हमें जहां चाहो,
नदी में बहा दो या फिर मसलना चाहो,
सितम करो बेबसों पे हर पल मन भर;
जिस्म नोचो बोटियां फेको जहां चाहो...

-



खुद को गर्दिश का कोई सितारा कर लें;
तू जो कह दे तो मोहब्बत से किनारा कर लें,

मर तो कब के गए हैं मगर तेरी तसल्ली को;
तू जो कह दे तो खुदकुशी दुबारा कर लें,

सुना है यहां दीवारों के भी कान होते हैं;
खुशी की बात है चल आंखों से इशारा कर लें,

बेगुनाह हैं तो हम ही पकड़े जाएंगे;
सोचते हैं रिश्वत का सहारा कर लें,

खोने पाने का सबब अब नहीं जरूरी है;
अब तो जिस हाल में पहुंचे बस गुजारा कर लें...

-



एक बेईमान मालिक होने से बेहतर है, एक ईमानदार नौकर होना...

-



खंजर है हाथ में मगर कातिल नहीं हूं मैं;
इतना तो जानता हूं तेरे काबिल नहीं हूं मैं,

तेरी नज़रों में मेरी कद्र कुछ भी नहीं मगर;
उनसे जाके पूछ जिन्हें हासिल नहीं हूं मैं,

ये मानते हैं लोग गुनहगार बहुत हूं;
लेकिन हर गुनाह में शामिल नहीं हूं मैं,

इतनी आसानी से इन आंखों से उतरूंगा नहीं;
ख्वाब हूं, तेरी आंख का काजल नहीं हूं मैं,

राहो में सहारों की जरूरत नहीं मुझे;
टूटा हूं मगर इतना भी घायल नहीं हूं मैं...

-



सुना था हर एक राही मंजिल नहीं पाता
मै भी भटक जाता अगर साहिल नहीं पाता
इस दिल का कहीं कोई ठिकाना न था
उजड़ जाता अगर तेरा दिल नहीं पाता...

-



जो कल तक मालिक मकान थे
आज किराए पे सफर करते हैं
ये पुरानी शराब के प्याले हैं;
कमबख्त देर तक असर करते हैं...

-


Fetching कवि प्रसून पाण्डेय Quotes