कवि भारतीय 2.0   (❣ कवि भारतीय﹏✍)
6.5k Followers · 4.5k Following

read more
Joined 15 July 2019


read more
Joined 15 July 2019

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं







-



नमस्ते..आशा करता हूँ कि आप सभी स्वस्थ होंगे..
और क्षमा चाहता हूँ कि मैं इतने महीनों बाद वापिस आया है..जिसका कारण एक था मेरा ईमेल पासवर्ड मुझे नही मिल रहा था..हर दिन कोशिश करता रहा मेरा पासवर्ड मुझे मिल जाए परन्तु हर दिन निराश होने के बाद आज रात 3 बजे के आस पास मुझे मेरा यह id मिला..आशा करता हूँ आप सभी मित्र से कि आप पहले जैसा स्नेह मुझपर बनाये रखेंगे..😊😊🙏🙏

-



परिचय









-



...अर्धांगिनी...








-



JUSTICE.. FOR.. MANISHA..













-



जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं तब्बू जी..
ख़ुदा करे आपकी कलम हमेशा लिखती रहे..

आप सभी इन्हें आर्शीवाद दे और support करें...

-



घर मे चिंगारी है..
घर के बाहर भिखारी है..
क्या बताऊँ क्या कहानी है..
यही ज़िंदगी की रवानी है...

बेटा बाप हो सकता है..
बाप बेटा हो सकता है..
बहु सास हो सकती है..
सास बहू हो सकती है..
हर घर की कहानी है..
यही जिंदगी की रवानी है..

इनके आगे की पंक्तियां
नीचे कैप्शन में पढ़े.👇👇

-



चीन की छोटी-छोटी आंखे नाक में उतर आएगा..
ये चिरकुट सा चीन क्या हमें खाक में मिलाएगा..
सोच मत लूटने की मेरे भारत महान को कियूंकि..
अब तेरा ही चाइना माल तेरे पास ही वापस आएगा..

-



कहीं जगह दे दो मेरे रूह को..
ज़रा सुकूं के पल मिले..
दरिये की गहराई भी सही है..
जिसके जल में मेरा ग़ज़ल मिले..

-



मैं मिर्जा ग़ालिब तो नही..

-


Fetching कवि भारतीय 2.0 Quotes