Kuwar Dheeraj Srivastava   (Kuwar Dheeraj Srivastava)
4 Followers · 2 Following

गोरखपुर नगरी से...
Joined 27 October 2019


गोरखपुर नगरी से...
Joined 27 October 2019
15 MAY AT 17:40

हो रहा छणिक है,
भय साथ ही साहस भी,
जीत लूं मैं लंका दोनों,
राम बन मैं, रावण भी।

-


27 AUG 2022 AT 23:58

युद्ध एक भीतर है,

हो रहा एक बाहर भी,

जीत लूं मैं युद्ध दोनों,

अंदर एक विभीषण, एक बाहर भी।

-


31 DEC 2021 AT 0:37

वक्त ऐसा भी एक था,

चालाकियां नहीं थी मुझमें,

लोगों ने मुझसे मेरी मासूमियत छीन ली... 😀

-


27 SEP 2021 AT 23:35

सच बोलना सभी के वस में नहीं है।

क्योंकि सच कड़वा, दर्द देने वाला
तथा
शांति भंग करने वाला होता है।

वहीं दूसरी तरफ झूठ बहुत ही मीठा तथा सरल होता है।

-


27 AUG 2021 AT 5:29

When you sleep, someone is preparing to beat you.
So, wake up and fight back. 😀

© The Brokencap Coaching Institute

-


18 JUN 2021 AT 12:34

दर्द बहुत है,

पर मैंने किसी से कहा नहीं...

मैं जैसा था,

लोग कहते हैं, अब वैसा रहा नहीं... 🙃

-


8 JUN 2021 AT 23:26

मैं अंधेरों में चिराग ले निकला था,

पत्थरों के शहर - हांथ में कांच ले निकला था।

-


20 APR 2021 AT 18:55

यह दुनिया है साहेब,

यहाँ मिट्टी में मिलाने के लिए,

लोग कन्धों पर उठा लेते हैं!!!

🌺🌼🌸

-


20 APR 2021 AT 11:11

मेरी मौत पर इतना काम करना,

अपने आंखों के 2 आंसू मेरे नाम करना... 😊

-


16 APR 2021 AT 17:42

मौत का मौसम है,

क्यों न खुल के जी लिया जाए,

आज उनकी बारी थी,

क्या पता कल अपनी भी बारी आए... 🙃

-


Fetching Kuwar Dheeraj Srivastava Quotes