उसे पाने की हसरत में
खोने का डर में
हमारी नींदें भी हराम हुई
कल भी इंतज़ार था उसका
अज भी इंतज़ार में शाम हुई
راہول
-
Why do we fall in love?
Kuch bhi ab yaad nahi hai
Abb yaha tere koi baad nahi hai
Ishq makaam hai tairne walo ka.
Ab is mohbbat me koi buniyad nhi hai
Tera hona haq tha mera
Iske alawa koi fariyad nahi hai
Ek bhali si hamko bas shakl dikhti hai
Abb is khumari ka hamare paas koi jawab nhi hai
Kisi zamaane me ham shayar hua karte they
Filhal to hamko ek bhi shayeri yaad nHi hai-
महफ़िल में तुम्हारा जब ज़िक्र हुआ
उस रात मैं सो ना पायी
दर्द तो बहुत हुआ था.
मगर रो ना पायी-
What is real happiness
When you wake up at middle of night without any reason, shifting under the blanket and feel heat of the person next to you. You turn around to see him in his most peaceful, innocent state . You can feel his breath and that quite noise of breathing make you feel alive. You keep staring him , and kiss on his face in gentle manner , then u turn back around to get sleep again, you feel an arm wrap around your waist and you know nothing is better than that !-
सोचती हु मैं एक किताब लिखू
उस किताब में तेरे किस्से बेहिसाब लिखू
तू ख्वाब सा बन कर आता रहे मेरी आँखों में
तेरे किए हुए हर सितम का हिसाब लिखू
मरहूम होकर भी जी लूँ इस मोहब्बत को
और जब जिस्मानी मरू तो हर सवाल का जवाब लिखूं
हर सांस से मुझको रवा कर े- दिल्लगी
एक ऐसी बीमारी देदो मुझे जिसका ना हो कोई इलाज लिखू
मैं ऐसी बात लिख्दु इस किश्त-इ-ज़ाफरान अपनी कब्र पर
तू हसे या रोये , मैं तेरे हर जज़्बात लिखूं-
आंखे लाल थी उसने पूछा पिया कितना है
आय इश्क़ बता मैंने तुजसे किआ कितना है
वो मेरी हर सांस का हिसाब माँग बैठ ते थे
उन्हें बताओ हमने आज तक जिया कितना है
मैं मर भी जाऊ तो कुछ नहीं बदलेगा
मुझे पता है उसने मुझसे प्यार किआ कितना है
ये दर्द ही तो है , जो हमेशा रहता है
इसके अलावा हमारा साथ दिअ किसने है-
यूँ न करीब आओ
की सांसे रुक जाए हमारी
सालो देखने को तरसे है
आज नज़र न उठ पाये हमारी-