KUSUM DAYAL  
65 Followers · 2 Following

मेरे अल्फ़ाज़ ही मेरे एहसास है,
पिघलते से।
Joined 28 January 2018


मेरे अल्फ़ाज़ ही मेरे एहसास है,
पिघलते से।
Joined 28 January 2018
25 JAN 2022 AT 19:41

One day you will wake up and everything that you prayed and hope for is already yours. You are come, content, your soul is rich and you have peace within. You are entering a powerful face and everything begins here.

-


24 JAN 2022 AT 21:24

Hey, Friends..

Aspiring authors who are seeking a place to publish, can contact
kaksh@pepperscript.com for hindi and other regional languages.

Or you can mail me too for any queries
kusumkd20@gmail.com

-


3 NOV 2020 AT 21:59

Moon

And memories too face eclipse.

-


24 SEP 2020 AT 1:37

अभी भी यादों मै बसे हो तुम,

कितना भी निकलना चाहूं,

एक पने पर बस्सी रेखाओं की तरह सामने आ ही जाते हो,

तुम कुछ ऐसे हो जो भूली यादों मै ही रहे तो ठीक है,

तुम अतीत हो, आज नहीं।

-


5 SEP 2020 AT 3:38

You have to find happiness and contentment within yourself before you are ever able to make anyone else happy, but if you're lucky, you'll find someone who is willing to wait for you while you figure things out.

-


24 AUG 2020 AT 0:18

तो शायद हम वहीं रुक जाते जहां तुम अकेले छोड़ कर चल दिए थे,

कुछ देर रुके थे हम, ये सोच कर कि तुम कुछ देर बाद आओ गें,

एक अर्से बाद भी वही थे हम,

ये एहसा होने के बाद, हमने राह तकना बंद कर दिया, क्योंकि पीछे मुड़ना भूल गए थे तुम।

-


14 JUN 2020 AT 19:13

बहुत आसान है कह देना की मै तुम्हारे साथ हूं,
की मै हूं यहां तुम आना जब तुम्हे बात करने का मन
हो, या कहीं वादियों मै जाने का मान करे, कहीं समुंद्र के किनारों की रेत को अपने पैरों से महसूस करने का मान करे,
ये सब मै सच मान लेता अगर तुम यहां आ जाते अपने प्यारे और सुहानी बातों के साथ।

-


23 MAY 2020 AT 13:27

एक अर्सा बीत गया,

अब आओ तो एहसासों की एक पोटली लेते आना,

तुम्हे महसूस किए एक आर्सा बीत गया।

-


22 MAY 2020 AT 2:43

मुझे समझना ज्यादा मुश्किल नहीं है

बस थोड़े एहसासों की जरूरत है।

-


18 MAY 2020 AT 21:45

अक्षों में जो रहना सीख लिया है अब हमने

अब तुम कहते हो की यह दरवाज़ा बंद क्यों है।

-


Fetching KUSUM DAYAL Quotes