मन घाट पर धोबियों के हाथ पड़ गया
लहू-लुहान हुआ
मगर धूल गया-
Kushal Lodha
(Kushal lodha)
4 Followers · 34 Following
Joined 27 May 2020
18 JUN 2022 AT 10:18
मंज़िल ने स्वागत किया हमारा
मुस्कुरा कर
पर हमारी हँसी तो सफर ने छिन ली....-
17 JUN 2022 AT 22:16
निकाल देता हूँ उन लोगों को
दिल से ❣❣
जो दिमाग में चढ़ जाया करते हैं...-
17 JUN 2022 AT 22:10
ये हालात जो है मेरे
सह लेता हूं इनको भी
ये सोचकर कि
ओर कितना गिरेंगे-
31 MAY 2020 AT 9:21
मेरा पेशा तो मेरे मेहबूब से मोहब्बत था
दिल तो उस वक़्त टूटा जब उसने
नाकामयाब
कह कर मुझे छोड़ा
-
30 MAY 2020 AT 18:40
आज मौसम बड़ा सुहाना सा हैं
इन ठंडी हवाओं का छू कर निकलना
एक अद्भुत अनुभूति दे रहा है
कल कल की आवाज़ कानो को सुहा रही हैं
आज मानो किसी अलग जगह आ गए
ऐसी अनुभूति हो रही हैं
अगर जीवन की परेशानियों से सुकून मिले तो
तो ऐसी छोटी छोटी खुशिया भी ढूंढ लेना
-
27 MAY 2020 AT 15:27
वजह चाहिए थी उन्हे हमे छोड़ने के लिए
शायद इसीलिए
हमारी चिंताए उन्हे बंदिशें लगने लगी...-